देहरादून 05 अक्टूबर 2022,
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और पूर्व मुख्यमंत्री व सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने धूमाकोट पौड़ी में बस दुर्घटना स्थल पर पहुँचकर राहत-बचाव कार्यों की जानकारी ली और एनडीआरएफ और एसडीआरएफ समेत पुलिस टीम को तेजी से रेस्क्यू करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने प्रभावित के परिजनों से मुलाकात कर सान्तवना दी। उन्होंने स्थानीय प्रशासन को घायलों का त्वरित उपचार करने के निर्देश देते हुए कहा कि राज्य सरकार की ओर से प्रभावितों को हर संभव मदद दी जाएगी। मुख्यमंत्री मंगलवार देर शाम से ही अधिकारियों से घटना की पूरी जानकारी ले रहे थे।
इस दौरान विधायक लैंसडाउन दिलीप रावत, गढ़वाल आयुक्त सुशील कुमार, डीआईजी करण सिंह नगन्याल, जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदण्डे, एसएसपी यशवंत सिंह चौहान मौजूद रहे।
गत दिवस हरिद्वार के लालढांग से काण्डा तल्ला धूमाकोट जा रही 45 बारातियों से भरी बस ग्राम सिमड़ी के पास अनियंत्रित होकर 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई थी। बस हादसे में 32 लोगों की मौत हो चुकी है। पुलिस और एसडीआरएफ ने रातों-रात 13 लोगों को बचाया। घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।