मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।
 
        देहरादून 15 जनवरी 2023,
चम्पावत: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टनकपुर में आयोजित उत्तरायणी कौथिग मेले का शुभारंभ करते हुए जनपद चंपावत के विकास हेतु कुल 87.28 करोड़ रुपये की 19 विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।कौथिग मेले का आयोजन हरेला क्लब, टनकपुर द्वारा किया गया।

मुख्यमंत्री श्री धामी द्वारा टनकपुर व बनबसा क्षेत्र के आंतरिक मार्गों का हॉटमिक्स के द्वारा सुधारीकरण किए जाने, राज्य मार्ग संख्या 109 सुखीढांग धुरा रीठासाहिब के ब्रजनगर तालियाबांज प्रभाग पर हॉटमिक्स के द्वारा रोड का सुधारीकरण किए जाने की घोषणा की गई। चम्पावत विधानसभा के आंतरिक सम्पर्क मार्गों, राज्य प्रभाग संख्या 110 सुखीढांग श्यामलाताल मार्ग पर एवं ललुवापानी बनलेख प्रस्तावित राज्यमार्ग का हॉटमिक्स के द्वारा सुधारीकरण किए जाने एवं टनकपुर गाँधी मैदान में कम्युनिटी हॉल का निर्माण करवाए जाने की घोषणा की गई।
इस अवसर पर अध्यक्ष वन विकास निगम कैलाश गहतोड़ी, पालिकाध्यक्ष विपिन वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष निर्मल महरा, भाजपा प्रदेश मंत्री हेमा जोशी सहित अन्य सम्मानितजन उपस्थित रहे।
आज मुख्यमंत्री श्री धामी ने जनपद चंपावत भ्रमण के दौरान टनकपुर में बनने वाले आईएसबीटी टर्मिनल की भूमि का निरीक्षण किया। परिवहन निगम की 106 बीघा भूमि पर 56 करोड़ रुपये की लागत से इसका निर्माण किया जाएगा।
उन्होंने भूमि के निरीक्षण के दौरान डीपीआर और नक्शे को विस्तार से देखते हुए जिलाधिकारी से आवश्यक जानकारी ली एवं आईएसबीटी के खूबसूरत तरीके से निर्माण कराए जाने और उसमें श्रद्धालुओं और यात्रियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

 
                         
                 
                