मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत विधानसभा क्षेत्र से उपचुनाव लड़ने के लिए नामांकन दाखिल किया।
 
        देहरादून 09 मई 2022,
चम्पावत: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत विधानसभा क्षेत्र से उपचुनाव लड़ने के लिए नामांकन दाखिल कर दिया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने निर्वाचन अधिकारी को नामांकन पत्र प्रस्तुत किया। इस दौरान कैलाश गहतोड़ी उनके साथ थे। यह सीट कैलाश गहतोड़ी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिए छोड़ी है। इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने मुख्यमंत्री धामी को प्रत्याशी बनाया है। मुख्यमंत्री बने रहने के लिए धामी को यह चुनाव जीतना जरूरी है।
कांग्रेस पार्टी ने इस उपचुनाव में निर्मला गहतोड़ी को प्रत्याशी घोषित किया है। वह 11 मई को नामांकन दाखिल करेंगी।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखंड द्वारा जारी की गई सूचना के अनुसार , 11 मई तक नामांकन पत्र दाखिल होंगे। 12 मई को नामांकन पत्रों की जांच तथा 17 मई को नाम वापस होंगे। मतदान 31 मई को होंगे जबकि चुनाव परिणाम 03 जून को घोषित किए जाएंगे।
नामांकन के लिए प्रस्थान करने से पहले मुख्यमंत्री धामी की पत्नी ने उन्हें विजय तिलक लगाया। बनबसा में केबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि आज बेहद महत्वपूर्ण दिन है। हम सभी उत्साहित हैं। चंपावत उपचुनाव में मुख्यमंत्री धामी की ऐतिहासिक जीत होगी। इस चुनाव में सरकार के सभी मंत्री और पार्टी के पदाधिकारी मोर्चा संभाले हुए हैं। पिछले दिनों राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष की बैठक में चंपावत उपचुनाव के लिए एक टीम का एलान कर दिया गया था। पार्टी ने इस सीट पर कमजोर बूथों पर काम शुरू किया। प्रत्येक बूथ पर कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी तय की गई । सीएम का काफिला खटीमा से बनबसा और टनकपुर होते हुए चंपावत पहुंचा है। इस दौरान भारी संख्या में उनके समर्थक पहुंचे हैं। मुख्यमंत्री धामी के नामांकन की तैयारियों के लिए पार्टी के दिग्गज नेता एक दिन पहले ही यहां मोर्चा संभाल लिया है। उपचुनाव को पार्टी किसी भी तरह हल्के में नहीं लेना चाहती है।

 
                         
                 
                 
                 
                 
                 
                