मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कैबिनेट की बैठक आयोजित की गई। जिसमें 7 महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर केबिनेट ने मुहर लगाई है।
 
        देहरादून 12 मई 2022,
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक आयोजित की गई। जिसमें 7 महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर केबिनेट ने मुहर लगाई है। कोरोना काल के दौरान उपनल पीआरडी और अन्य आउटसोर्स से मेडिकल कॉलेज एवं सरकारी अस्पताल में लगाए गए लगभग 2200 कर्मियों को इस कैबिनेट से आशा थी कि उनकी समस्या का समाधान जरुर होगा। परंतु इस महत्वपूर्ण समस्या पर केबिनेट में चर्चा नहीं हुई जिससे आउटसोर्स कर्मियों को निराशा हुई है।
कैबिनेट के महत्वपूर्ण फैसले:-
*प्रदेश के सभी अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को एक साल में तीन गैस सिलेंडर निशुल्क देगी सरकार।1,84,142 कार्ड धारक होगें लाभान्वित । सरकार पर 55 करोड़ रुपए का अतिरिक्त भार पड़ेगा।
*किसानों को गेहूं पर 20 रुपये प्रति क्विंटल बोनस दिया जाएगा।
*विधानसभा के विधायी एवं संसदीय विभाग के सत्रवासन को मंजूरी दी गई है।
*हरिद्वार में जिला पंचायत चुनाव पर चर्चा हुई।
*गन्ना चीनी विभाग मूल्य भुगतान के लिए सरकार व्यवस्था करेगी
*पशुपालन विभाग में कृतिम गर्भाधान के लिए कर्मचारियों को पूर्व की भांति 40 रू मैदान में तथा पहाड़ में 50 रू दिए जाएगें।
*केदारनाथ में निर्मित कुछ बिल्डिंग को, पहली मंजिल के बाद दूसरी मंजिल बनाने को मिली मंजूरी , वही ठेकेदार निर्माण करेगा।

 
                         
                 
                 
                