December 17, 2025

मौजूदा वैक्सीन निश्चित रूप से ओमिक्रॉन वैरिएंट संक्रमण को नियंत्रित करेंगी, लेकिन वैक्सीन ना लेने वाले लोगों के लिए खतरा 100 फीसद है: डॉक्टर एंजलीके कोएट्जी।

देहरादून 26 दिसंबर 2021,

दिल्ली: डॉक्टर एंजलीके कोएट्जी ने बताया है कि,भारत में ओमिक्रॉन इंफेक्शन के मामले बढ़ सकते हैं और देश में हाई पॉजिटिविटी रेट दिखाई देगा.। दक्षिण अफ्रीका की तरह अधिकांश लोगों में इसका हल्का संक्रमण होगा।

ओमिक्रॉन वैरिएंट की पहली बार पहचान करने वाली डॉक्टर एंजलीके कोएट्जी ने ऐसा दावा किया है। ‘साउथ अफ्रीका मेडिकल एसोसिएशन’ की चेयरपर्सन ने यह भी कहा कि मौजूदा वैक्सीन निश्चित रूप से संक्रमण को नियंत्रित करेंगी, लेकिन वैक्सीन ना लेने वाले लोगों के लिए खतरा 100 फीसद है।

प्रेस वार्ता में डॉ. कोएट्जी ने कहा, ‘वैक्सीनेटेड या पहले संक्रमित हो चुके लोगों में ओमिक्रॉन कम फैलेगा। जबकि वैक्सीन ना लेने वाले निश्चित रूप से इसे फैलाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी अभी खत्म नहीं हुई है और आने वाले दिनों में यह एंडेमिक स्टेज पर भी जा सकती है। एंडेमिक वो स्टेज है जब किसी जगह पर वायरस या बीमारी लगातार बनी रहती है। डॉ. कोएट्जी उन विशेषज्ञों की राय से असहमत हैं जो दावा कर रहे हैं कि ओमिक्रॉन अंत की तरफ बढ़ रहा है और तुल्नात्मक रूप से कोरोना के तमाम वैरिएंट से कमजोर है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी डेटा के अनुसार, शनिवार तक भारत में ओमिक्रॉन संक्रमण के कुल 415 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 115 मरीज रिकवर या फिर माइग्रेटेड हो चुके हैं। डॉ. कोएट्जी ने कहा कि कोई भी वायरस जो नियंत्रण से बाहर हो जाता है मानव जाति के लिए खतरा ही होता है।

डॉ. कोएट्जी ने बताया कि, नया वैरिएंट भविष्य में म्यूटेट होकर ज्यादा खतरनाक हो सकता है और ऐसा ना होने की भी संभावना है.’ 61 साल की मेडिकल प्रैक्टीशनर ने मास्क पहनने जैसे सेफ्टी प्रोटोकॉल्स पर भी जोर दिया, जो ओमिक्रॉन के ट्रांसमिशन को कंट्रोल करने में काफी अहम है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright2017©Spot Witness Times. Designed by MTC, 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.