देहरादून दिनांक 10 फरवरी 2023
भर्ती परीक्षाओं में धांधली को लेकर जहां उत्तराखंड बेरोजगार संघ आंदोलनरत है। वहीं उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग ने सूचित किया कि, राजस्व उप निरीक्षक(पटवारी/लेखपाल) परीक्षा-2022 अपनी निर्धारित तिथि 12 फरवरी, 2023 को राज्य भर के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच आयोजित की जाएगी।
उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग राकेश कुमार द्वारा अवगत कराया गया है कि अभ्यर्थियों के भविष्य एवं हितों को ध्यान में रखते हुए वर्ष 2023 के दौरान आयोग द्वारा लगभग 32 परीक्षाओं का आयोजन कराया जाना है।
08 जनवरी, 2023 को सम्पन्न हुई पटवारी/लेखपाल परीक्षा के पेपर लीक होने के कारण संपूर्ण परीक्षा को निरस्त करना पड़ा था। अभ्यर्थियों की सुविधार्थ लगभग एक माह का समय देते हुए एवं उनकी परीक्षा तैयारियों को ध्यान में रखते हुए पटवारी परीक्षा 12 फरवरी, 2023 को संपन्न कराए जाने की घोषणा की गई थी।
चूँकि पेपर लीक प्रकरण में आरोपित संजीव चतुर्वेदी, को निलम्बित कर दिया गया है। संजीव चतुर्वेदी द्वारा पटवारी परीक्षा के अलावा वन आरक्षी परीक्षा-2022 के प्रश्नबैंक/प्रश्नपत्र तैयार कराये गये थे। अतः आयोग द्वारा परीक्षा की शुचिता एवं गोपनीयता सुनिश्चित करने के दृष्टिगत नये प्रश्न-पत्रों का निर्माण कराया गया है।
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने जानकारी दी है कि, आगामी समस्त परीक्षाओं को सम्पन्न कराने हेतु आयोग द्वारा नई टीम तैनात की गई है। साथ ही परिसर में पुलिस/ईण्टेलीजेन्स विभाग द्वारा स्थापित की गई दोहरे सुरक्षा चक्र के माध्यम से कड़ी सुरक्षा के बीच नई टीम द्वारा नये प्रश्न बैंक एवं नये प्रश्नपत्र तैयार किए जा रहे हैं। पूर्व में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार फरवरी से अप्रैल, 2023 के मध्य पटवारी/लेखपाल परीक्षा-2022 को 12 फरवरी, 2023, पी0सी0एस0 मुख्य परीक्षा-2021 को दिनांक 23 से 26 फरवरी, 2023 एवं वन आरक्षी परीक्षा- 2022 को दिनांक 09 अप्रैल, 2023 को आयोजित किया जाएगा।
लोक सेवा आयोग द्वारा समस्त अभ्यर्थियों को आश्वासन दिया गया है कि, आयोग उनके हितों को सदैव प्राथमिकता देता है। इसलिए वह किसी भी प्रकार की भ्रामक सूचनाओ पर ध्यान न देते हुए पूरे मनोयोग से आगामी परीक्षाओं की तैयारी करें।