राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के दौरे का सुरक्षा प्लान सोशल मीडिया पर लीक।
देहरादून 26 नवंबर 2021,
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के दौरे का सुरक्षा प्लान सोशल मीडिया पर लीक हो गई है। पीडीएफ फाइल में राष्ट्रपति का मिनट टू मिनट कार्यक्रम प्रस्तावित है। पुलिस कमिश्नर ने इस मामले की जांच एडीसीपी को सौंपी है।
राष्ट्रपति के दौरे में राजपत्रित अधिकारियों की मुख्य भूमिका रहती है। उनका सुरक्षा प्लान राजपत्रित अधिकारियों के अलावा उनके कुछ अधिनस्थों के पास ही जाता है। जो कि उसी क्रम में ड्यूटियों को लगाकर फिर अधिकारी को देते हैं। उसपर बैठक कर वरिष्ठ अधिकारी ड्यूटियां तय कर देते हैं। अब तक की जांच में पता चला है कि दो दर्जन से अधिक लोगों के पास इस प्लान की फाइल मौजूद थी। हालांकि इस मामले में फिलहाल कोई अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने पर ही दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस कमिश्नर ने इस मामले में एडीसीपी ट्रैफिक राहुल मिठास को जांच सौंप दी है। मामले की जांच एडीसीपी को सौंपी गई है। इस जांच में यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि आखिरकार सोशल मीडिया पर सुरक्षा से जुड़ी पीडीएफ फाइल लीक हो कैसे हुई। क्या इसके पीछे कोई षड्यंत्र था या फिर गलती से यह वायरल हो गई। इसे लेकर पुलिस मुख्यालय के कर्मियों से भी पूछताछ की जा रही है।
