देहरादून 12 अक्टूबर 2021,
लखीमपुर खीरी हिंसा में शहीद हुए चार किसानों और पत्रकार रमन कश्यप को श्रद्धांजली देने के लिए तिकुनिया गांव में किसान संगठनों ने अरदास कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने लखीमपुर हिंसा के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा की गिरफ्तारी पर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए।
राकेश टिकैत ने कहा, “फिलहाल रेड कार्पेट गिरफ्तारी हुई है। गुलदस्तों वाला रिमांड है। किसी पुलिस अधिकारी की हिम्मत नहीं कि पूछताछ करे। टिकैत ने कहा कि जब तक अजय मिश्रा (गृह राज्य मंत्री) को मंत्री पद से हटा कर गिरफ्तार नहीं किया जाता, हमारा आंदोलन जारी रहेगा।
दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की तरफ से संयुक्त किसान मोर्चा ने एलान किया है कि गांव में जान गंवाने वाले किसानों की याद में स्मारक बनाया जाएगा।