देहरादून 10 दिसम्बर2021
राजस्थान झुंझुनूं: तमिलनाडु के कुन्नूर जिले में सीडीएस बिपिन रावत के हेलीकॉप्टर क्रैश हादसे में राजस्थान के झुंझुनूं जिले के चिड़ावा क्षेत्र के गांव घरड़ाना खुर्द के कुलदीप सिंह राव भी शहीद हो गए थे।
शहादत की खबर मिलने के बाद गुरुवार को उनकी मां कमला देवी जयपुर से पैतृक गांव घरड़ाना खुर्द पहुंची। मां कमला देवी वंदे मातरम के नारे लगाते हुए बोली कि अगर मेरे दूसरा लाल होता तो उसको भी भेजती सेना में। इकलौता बेटा शहीद होने के बाद अब बहू को भी भेजूंगी।
शहीद कुलदीप के रणधीर सिंह राव भी भारतीय वायुसेना रिटायर हो चुके हैं। राव ने कहा कि मेरे बेटे ने देश के लिए जान दी है। देश के काम आया है। उसकी शहादत पर गर्व है। बता दें कि कुलदीप सिंह राव बुधवार को सीडीएस बिपिन रावत के हेलीकॉप्टर में सहायक पायलट के रूप में कोयंबटूर से सन्नूर के लिए जा रहे थे। रास्ते में हेलीकॉप्टर हादसा हो गया।