Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the pennews domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/hy55hp3a22dd/public_html/wp-includes/functions.php on line 6121
"सरस मेला-2023" का टनकपुर में शुभारंभ। - Separato Spot Witness Times
अर्थ जगत

“सरस मेला-2023” का टनकपुर में शुभारंभ।

देहरादून 20 मार्च 2023

ऊधमसिंहनगर: टनकपुर में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार एवं उत्तराखण्ड राज्य विकास ग्रामीण आजीविका मिशन, ग्राम्य विकास विभाग उत्तराखण्ड के संयुक्त तत्वाधान में “सरस मेला-2023” का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सरस मेला का शुभारंभ किया। उन्होंने लोकल उत्पादों को बढ़ावा/बाजार देने के लिए 13 डिस्ट्रिक्ट 13 डेस्टिनेशन अंतर्गत चंपावत में हिमाद्री इंपोरियम केंद्र का निर्माण, लोहाघाट में रामलीला मंदिर के समीप सांस्कृतिक मंच का निर्माण और सरस मेले में विभिन्न संसाधनों हेतु विधायक निधि से ₹20 लाख देने की घोषणा की।

मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि सरस आजीविका मेला अपने आप में विशिष्ट है, क्योंकि इसका स्वरूप जहां एक ओर मेले जैसा है, वहीं यह व्यापारिक और स्वरोजगार के क्षेत्र में कार्य कर रहे युवाओं और महिलाओं को अपने कार्य का प्रदर्शन करने का एक मंच भी प्रदान करता है। आजीविका मेलों के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा दिए गए “आत्मनिर्भर भारत” के मंत्र को मजबूती मिलती है। उन्होंने कहा कि मेले हमारी एकता एवं संस्कृति को बनाये रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं साथ ही इनसे व्यापारियों, कलाकारों, कारीगरों आदि को परस्पर अनुभवों के आदान-प्रदान में भी सहायता मिलती है। उन्होंने कहा कि सरस मेले में महिला समूहों द्वारा विभिन्न स्टालों का संचालन व गुणवत्तापूर्ण उत्पादों का विपणन आर्थिक सशक्तता की ओर महिलाओं की रुचि को प्रदर्शित करता है। यह इस बात का संकेत है कि महिलाओं को प्रदेश की आर्थिकी से जोड़ने हेतु चलाई जा रही योजनाएं कारगर साबित हो रही हैं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित स्वयं सहायता समूहों की व्यवसायिक गतिविधियों को गति देने, उनकी आर्थिक सशक्तता बढ़ाने व उन्हें स्थायित्व प्रदान करने के लिए राज्य के सभी विकासखण्डों में “ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना” की शुरूआत की गयी है।

इस अवसर पर जनपद प्रभारी मंत्री रेखा आर्य, नगर पालिकाध्यक्ष टनकपुर विपिन कुमार, नगर पंचायत अध्यक्ष बनबसा रेनू अग्रवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष निर्मल महरा, प्रदेश मंत्री भाजपा हेमा जोशी, पूर्व दर्जा मंत्री हयात सिंह महरा, शिवराज सिंह समेत भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Related posts

SEBI officials have complained to the Finance Ministry against Sebi chief Madhavi Puri Buch using “harsh and unprofessional language” with her team members

Dharmpal Singh Rawat

शेयर बाजार:दोनों सूचकांक अंत में आज गिरावट के साथ बंद हुए।

Dharmpal Singh Rawat

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पीएसयू ओएमसी को 22,000 करोड़ रुपये की राशि को मंजूरी दी।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment