देहरादून 04 जनवरी 2022,
मुम्बई: स्टाॅक मार्केट एक्सचेंज में आज शेयर बाजार में शानदार बढ़त देखने को मिली है।  दिनभर के कारोबार के बाद बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. आज सेंसेक्स 672.71 अंक यानी 1.14 फीसदी की तेजी के साथ 59,855.93 के लेवल पर बंद हुआ है. वहीं, निफ्टी इंडेक्स 179.55 अंक यानी 1.02 फीसदी की तेजी के साथ 17,805.25 के लेवल पर बंद हुआ है।
सेक्टोरियल इंडेक्स में आज 4 सेक्टर लाल निशान में दिखाई दे रहे हैं। इसके अलावा सभी सेक्टर में बढ़त है। आज के कारोबार के दौरान मेटल, फार्मा, रियल्टी और हेल्थ केयर सेक्टर गिरावट के साथ बंद हुए हैं। वहीं, निफ्टी बैंक, ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज, एफएमसीजी , आईटीआई मीडिया, पीएसयू बैंक, प्राइवेट बैंक, कंज्यूमर ड्यूरेबल और ऑयल एंड गैस सेक्टर तेजी के साथ बंद हुए हैं।
 
		