देहरादून 10 अगस्त 2022 ,
देहरादून जिलाधिकारी सोनिका ने स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2022 के अवसर पर जनपद के समस्त शराब की दुकानों को बन्द रखे जाने हेतु आदेश जारी किया है। जिलाधिकारी ने जनपद देहरादून के समस्त मदिरा एवं स्प्रिट के विक्रेताओं को निर्देशित किया है कि 15 अगस्त 2022 को स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर उत्तराखण्ड आबकारी नियमावली 2001 के अनुसार, मदिरा एवं स्प्रिट की दुकानें पूर्णतया बन्द रखेंगे।
जिलाधिकारी ने जिला आबकारी अधिकारी और समस्त आबकारी निरीक्षको को अपने-अपने क्षेत्रों में समस्त शराब की दुकानों को 15 अगस्त 2022 स्वतंत्रता दिवस पर पूर्णतया (सील) करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा पुलिस के समस्त क्षेत्राधिकारियों/थानाध्यक्षों को अवैध रूप से होने वाली मदिरा की बिक्री पर रोक सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।