हल्द्वानी: उत्तराखंड सरकार द्वारा गौला नदी से खनन रॉयल्टी में अत्यधिक वृद्धि किए जाने एवं स्टोन क्रेशर संचालकों द्वारा खनन व्यवसायियों को महंगे दरों पर देने से नाराज खनन व्यवसायियों ने सभी निकासी गेटों को बंद करके धरना प्रदर्शन किया।
खनन वाहन स्वामियों ने उप जिला अधिकारी से मिलकर अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए ज्ञापन दिया है।
उत्तराखंड राजधानी देहरादून में खनन व्यवसायियों के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि सरकार द्वारा रॉयल्टी के रेट अत्यधिक कर देने के चलते खनन व्यवसाय अत्यधिक प्रभावित हो रहा है तथा स्टोन क्रेशर संचालकों द्वारा खनन व्यवसायियों को महंगे दरों पर बेचा जा रहा है । प्रतिनिधिमडंल ने गौला नदी खनन की रॉयल्टी कम करने की मांग की। जिस पर मुख्यमंत्री ने सहानुभूति पूर्वक विचार करने का उन्हें आश्वासन दिया।
प्रतिनिधिमडंल में भाजपा नेता हेमंत द्विवेदी ,खनन व्यवसाई हेम दुर्गापाल, ग्राम प्रधान रमेश जोशी, शंकर जोशी ग्राम प्रधान खड़कपुर, राजेन्द्र चौबे, पूर्व प्रधान बी डी खोलिया, वरिष्ठ युवा भाजपा नेता शेखर संभल, प्रवीन दानू, भीम सिंह रावत, हरीश सुयाल, बलवीर सिंह, हरीश चौबे, बलवंत मेहरा, भैरव खोलिया, मदन उपाध्याय, नरेंद्र उपाध्याय, सुरेश जोशी, गोकुल भट्ट, राजेश जोशी , गंगा प्रसाद भट्ट, हेम भट्ट, आशीष कबड़वाल, संजय शर्मा, नंदन पांडे समेत सैकड़ों लोग शामिल रहे।