October 31, 2025

14 अप्रैल को शराब की दुकानें बन्द रहेंगी।

देहरादून 13 अप्रैल 2023,

डा० भीमराव अम्बेडकर जयन्ती के अवसर पर देहरादून जनपद की समस्त शराब की दुकान बन्द रहेंगी। इस संबंध मेंजिलाधिकारी सोनिका ने आदेश पारित किए हैं।

जिलाधिकारी सोनिका ने जनपद के समस्त मंदिरा एवं स्प्रिट के अनुज्ञापियों को निर्देशित किया कि, डा० भीमराव अम्बेडकर जयन्ती के अवसर पर नियमावली 2001 के अनुसार, शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु 14 अप्रैल 2023 को प्रतिष्ठान बन्द रखे जायेंगे। अनुज्ञापियों को उपरोक्त बन्दी का कोई प्रतिफल नहीं दिया जायेगा।

उन्होने सम्बन्धित उप जिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में, जिला आबकारी अधिकारी देहरादून को उक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने एवं समस्त आबकारी निरीक्षकों को अपने-अपने क्षेत्रों में समस्त शराब के प्रतिष्ठान को बन्द रखने तथा पुलिस क्षेत्राधिकारियों एवं थानाध्यक्षों को मदिरा की अवैध बिक्री पर रोक सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *