15 May 2025,
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में आज गुरुवार को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में तीन आतंकियों को ढेर कर दिया है।ढेर हुए आतंकी पहलगाम में 22 अप्रैल के नृशंस हत्याकांड के आतंकियों में शामिल रहे हैं। यह मुठभेड़ दक्षिण कश्मीर के अवंतीपुरा के नादेर त्राल इलाके में हुई है। जम्मू-कश्मीर, पहलगाम आतंकी हमले के बाद से सुरक्षा बलों का आतंकियों के विरुद्ध अभियान निरंतर जारी है। इस बीच सुरक्षा बलों ने कई दुर्दांत आतंकियों को मुठभेड़ में मार गिराया है।

आज गुरुवार सुबह सुरक्षाबलों को नादेर त्राल इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसके बाद सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरु किया। इसी दौरान वहां छिपे आतंकियों ने अचानक गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकियों को ढेर दिया। आतंकियों की पहचान जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के रहने वाले आसिफ अहमद शेख, आमिर नजीर वानी और यावर अहमद भट के रूप में हुई है। ये तीनों आतंकी, पहलगाम हमले की साजिश में शामिल थे।
उल्लेखनीय है कि, पिछले 48घंटे में सुरक्षा बलों की आतंकियों के साथ हुई यह तीसरी मुठभेड़ है। इससे पहले 13 मई को शोपियां में हुई एक मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे गए थे। पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकियों ने कायरानापूर्ण हमला कर 26 निर्दोष लोगों की हत्या कर दी थी। इसके बाद राज्य में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है। पहलगाम हमले की जिम्मेदारी दी रेजिसटेंस फ्रंट टीआरएफ नाम के संगठन ने ली थी। यह संगठन पाकिस्तान से चलने वाले लश्कर-ए-तैयबा नाम के आतंकी संगठन से जुड़ा हुआ है।
 
		