देहरादून आज 78वें स्वतंत्रता दिवस के पुनीत अवसर पर केबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा के यमुना कालोनी स्थित केम्प कार्यालय में ध्वजारोहण समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर मौजूद पुलिस गार्ड द्वारा ‘राष्ट्रीय ध्वज’ को सलामी दी गई।
राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस समारोह हमारे हृदय को उत्साह से भर देता है। यह राष्ट्रीय पर्व, देशवासियों के साथ अपने इस महान देश का हिस्सा होने की हमारी खुशी को अभिव्यक्त करता है। इसके साथ ही यह दिवस, हमें देश को आजादी दिलाने वाले उन करोड़ों महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के त्याग , तपस्या और बलिदान का स्मरण कराता है। उन दिनों की याद भी दिलाता है जब हमारा देश, विदेशी शासन के अधीन था। राष्ट्र-भक्ति और वीरता से ओत-प्रोत देश-प्रेमियों ने अनेक जोखिम उठाए और सर्वोच्च बलिदान दिए। हम उनकी पावन स्मृति को नमन करते हैं। उनके अथक प्रयासों के बल पर भारत आजाद हुआ। स्वाधीनता सेनानियों के सपनों और आकांक्षाओं के अनुरूप हमारा महान देश लोकतांत्रिक मूल्यों और परम्पराओं को संजोकर निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर हो रहा है। हमे आशा है कि आने वाले वर्षों में हमारी नई पीढ़ी हमारे राष्ट्र को अपना सम्पूर्ण गौरव प्राप्त करते हुए अवश्य देखेंगी।
On the 78th Independence Day, flag hoisting ceremony was organized at the Chem office of Cabinet Minister Saurabh Bahuguna, the police guard present saluted the ‘National Flag’.