उत्तराखंड , 38वें राष्ट्रीय खेल के अंतर्गत अल्मोड़ा में हो रही योगासन प्रतियोगिता में आर्टिस्टिक योगासन युगल महिला वर्ग के फाइनल में हरियाणा ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। जबकि, उत्तर प्रदेश को रजत तथा राजस्थान को कांस्य पदक हासिल हुआ। हरियाणा की तरफ से कुसुम कुमारी तथा गुंजन यादव ने 102.93 अंकों का स्कोर हासिल कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। उत्तर प्रदेश के आर्यांशी स्वामी तथा सिमरन ने 102.57 अंक के साथ रजत पदक पर कब्जा किया, वहीं राजस्थान की तरफ से तमन्ना टाक एवं पायल टाक ने 100.06 अंकों को प्राप्त कर कांस्य पदक अपने नाम किया।
* महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स काॅलेज देहरादून की त्रिशूल शूटिंग रेंज में हरियाणा के सरबजोत सिंह दस मीटर रेंज की शूटिंग स्पर्धा के फाइनल में पहुंचे। सरबजोत सिंह ने पेरिस ओलंपिक में मनु भाकर के साथ कांस्य पदक जीता था। उन्होंने त्रिशूल शूटिंग रेंज की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसी शूटिंग रेंज देश में कहीं नहीं है।
सरबजोत सिंह राष्ट्रीय खेलों में हरियाणा राज्य का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। दस मीटर रेंज की शूटिंग स्पर्धा का फाइनल वह सोमवार को खेलेंगे। सरबजोत ने कहा कि जिस तरह की यह शूटिंग रेंज बनाई गई है, वो विदेशों में ही देखने को मिलती है। दिल्ली, भोपाल की शूटिंग रेंज अच्छी है, लेकिन देहरादून की यह रेंज सबसे अच्छी लगी। उन्होंने कहा कि शूटिंग में देश का भविष्य अच्छा है। उत्तराखण्ड से भी अच्छी संभावनाएं हैं।
पेरिस ओलंपिक में सरबजोत सिंह कांस्य जीतने के बाद निश्चित तौर पर लोकप्रियता तो बढ़ गई है। मगर वह बहुत सामान्य ढ़ंग से अपनी जिंदगी को जीते हैं। उन्होंने कहा कि अभी वह सिर्फ अपने खेल पर फोकस करना चाहते हैं। मैच खत्म होने के बाद भारतीय शूटिंग टीम में जगह बनाने के लिए प्रयासरत अर्श ठाकुर व उन्नति भी सरबजोत से मिलकर उत्साहित नजर आए।
*रुद्रपुर में महिला वॉलीबॉल के फ़ाइनल मैच में केरल ने तमिलनाडु को शिकस्त देकर 38वें राष्ट्रीय खेलों का स्वर्ण पदक अपने नाम किया। दोनों टीमों के बीच खेले गए रोमांचक फ़ाइनल में दो सेट हारने के बावजूद केरल ने 25-19, 25-14 और 15-7 सेट की बढ़त के साथ तमिलनाडु को हराकर स्वर्ण पदक हासिल किया।