लॉस एंजिलिस, 97वीं ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी में फिल्म ‘अनोरा’ ने सबसे ज्यादा 5 अवॉर्ड जीतने का गौरव हासिल किया।। प्रतिष्ठित पुरस्कार समारोह में 23 कैटेगरी में विजेताओं की घोषणा की गई। फिल्म ‘अनोरा ने बेस्ट पिक्चर, बेस्ट डायरेक्शन, बेस्ट स्क्रीनप्ले, बेस्ट एडिटिंग और बेस्ट एक्ट्रेस जैसी प्रमुख श्रेणियों में पुरस्कार अपने नाम किए.
माइकी मेडिसन ने ‘ अनोरा’ में अपनी दमदार अदाकारी के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का ऑस्कर जीता। उनकी शानदार परफॉर्मेंस को दर्शकों और समीक्षकों ने समान रूप से सराहा। यह उनके करियर का एक बड़ा माइलस्टोन साबित हुआ।
एड्रिअन ब्रॉडी को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड फिल्म ‘द ब्रूटलिस्ट’ के लिए दिया गया। उनकी प्रभावशाली अदाकारी ने इस साल के पुरस्कार समारोह में खास जगह बनाई।
दूसरे नंबर पर रही ‘द ब्रूटलिस्ट’ फिल्म ने भी शानदार प्रदर्शन किया और इस साल के ऑस्कर में 3 अवॉर्ड अपने नाम किए। बेस्ट एक्टर सहित अन्य कैटेगरी में भी यह फिल्म चर्चाओं में रही।
इस साल के ऑस्कर अवॉर्ड्स ने दुनिया भर में सिनेमा प्रेमियों के बीच उत्साह और रोमांच भर दिया. अब देखना दिलचस्प होगा कि ‘अनोरा’ की यह सफलता बॉक्स ऑफिस पर किस तरह का असर डालती है।