देहरादून 06 मार्च 2022,
पंजाब: अमृतसर में बीएसएफ के खासा हेडक्वार्टर में सुबह के वक्त मैस में बैठे बीएसएफ के एक जवान सातेप्पा ने अपने साथी अन्य जवानों पर फायरिंग कर दी। फायरिंग में पांच लोगों की मौत हो गयी है और अन्य का अस्पताल में उपचार चल रहा है। फायरिंग करने वाले कांस्टेबल सातेप्पा को भी गोली लगी है और उसकी मौत हो गयी है। बीएसएफ के आईजी आसिफ जलाल ने घटना के बारे में जानकारी दी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शनिवार को सातेप्पा की उसकी बीएसएफ के एक बड़े अधिकारी से छुट्टी को लेकर बहस भी हुई थी, लेकिन कोई छुट्टी नहीं मिली। रविवार की सुबह सातेपा ड्यूटी पर तैनात था और उसने गुस्से में आकर अपनी राइफल से गोलियां चलानी शुरू कर दी। गोलियां चलने की आवाज सुनकर अन्य जवानों ने इधर-उधर भागना शुरू कर दिया, जहां लगभग 9 लोगों को गोलियां लगी। घटना के बाद सभी को अस्पताल पहुंचाया गया है।घटना के बाद मीडिया कर्मियों को भी अभी परिसर में जाने की इजाजत नहीं है और अस्पताल के बाहर भी पुलिस का कड़ा पहरा है जहां पर घायल जवानों का उपचार चल रहा है. इस मामले में अधिकारी भी अभी कुछ कहने को तैयार नहीं हैं. घटना के बाद घायल जवानों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। मृतकों के परिजनों को घटना के बारे में सूचित किया जा रहा है. बीएसएफ के आलाधिकारी मौके पर मौजूद हैं और पूरी घटना का जायजा ले रहे हैं. पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शवों को कब्जे में लेने की तैयारी भी शुरू कर दी है।