देहरादून 05 अप्रैल 2022,
उत्तराखंड: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नई दिल्ली स्थित उत्तराखण्ड सदन पहुंचने पर प्रवासी उत्तराखण्डवासियों ने उनका उत्साह के साथ स्वागत किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यूनिफॉर्म सिविल कोड का दायरा सभी नागरिकों के लिये एक समान होगा चाहे वे किसी भी धर्म में विश्वास रखते हों ।
उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता लागू करने का काम संविधान निर्माताओं के सपनों को पूरा करने की दिशा में एक अहम कदम होगा और संविधान की भावना को मूर्त रूप देगा।
“हमारे संकल्पों में पलायन को रोकना भी एक संकल्प है। केंद्र सरकार की योजनाओं को समाज के अंतिम छोर में खड़े व्यक्ति तक पहुंचाना ही हमारा उद्देश्य है।