आईटीआई क्लास वन अधिकारी रैंक के प्रिंसिपल तत्काल प्रभाव से निलंबित किए गए।
देहरादून 24 अगस्त 2022,
उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने आईटीआई क्लास वन अधिकारी रैंक के प्रिंसिपल पी,के धारीवाल को अनियमितता बरतने के मामले में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। विभागीय सूत्रों से जानकारी मिली है कि, प्रिंसिपल धारीवाल ने आईटीआई हरिद्वार प्राचार्य पद पर बिना ज्वाइन किये ही 3 महीने की सैलरी अपने हस्ताक्षर से निकाल ली। विभागीय मंत्री सौरभ बहुगुणा ने बताया कि स्थानांतरण नियमावली के तहत इनका स्थानांतरण शुरू में हरिद्वार आईटीआई में किया गया था। प्रिंसिपल धारीवाल ने हरिद्वार आईटीआई में ज्वाइनिंग नहीं की थी। इसके बाद इनका स्थानांतरण दूसरी आईटीआई में किया गया। इनके द्वारा यहां भी ज्वाइनिंग नहीं करने पर , हरिद्वार आईटीआई में पुनः स्थानांतरण किया गया। कौशल विकास एवं सेवायोजन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि लगातार तबादलों के बाद भी ज्वाइन ना करने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
