नोएडा सेक्टर- 93ए स्थित सुपरटेक का ट्वीन टावर्स के ध्वस्त।
देहरादून 28 अगस्त 2022,
दिल्ली: नोएडा सेक्टर- 93ए स्थित सुपरटेक के ट्वीन टावर्स के ध्वस्तीकरण के लिए सभी विभागों से मंजूरी मिलने के बाद रविवार 28 अगस्त दोपहर ढाई बजे सुपरटेक का ट्वीन टावर भारी विस्फोटकों से ध्वस्त कर दिया गया है। इसमें लगभग 3700 किलो विस्फोटकों का इस्तेमाल किया गया है तथा करीब 17 से 18 करोड़ खर्च होने का अनुमान है। ट्वीन टावर्स के ध्वस्तीकरण से निकले मलबों को हटाने में लगेंगे करीब तीन महीने का वक्त लगेगा और 55 से 80 हजार टन मलबा निकलेगा।
ध्वस्तीकरण से पहले लोगों को अस्थायी रूप से स्थानांतरित करने का काम पूरा कर लिया गया था। साथ ही रसोई गैस और बिजली की आपूर्ति बंद कर दी गई थी। ध्वस्तीकरण के मद्देनजर ट्विन टावर के आसपास के लगभग 500 वर्ग मीटर के क्षेत्र को वर्जित क्षेत्र घोषित किया गया है। वर्जित क्षेत्र में किसी को भी जाने की अनुमति नहीं थी। सुरक्षा की दृष्टि से 400 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था। ट्विन टावर के ध्वस्तीकरण से उत्पन्न प्रदूषण को नियंत्रण में करने के लिए चारों तरफ जगह-जगह स्मॉग गन लगाई गईं थी।
सुपरटेक ने जीएच-04 सेक्टर-93ए में जिस स्थान पर टावर-16 व 17 का निर्माण कराया वह हरित पट्टी है। ट्विन टावर के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर की गई है।
