जनसुनवाई में आज 105 शिकायतें प्राप्त।
 
        देहरादून 19 दिसम्बर 2022,
(जि.सू.का), जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका के निर्देशानुसार आयोजित किए जाने वाले “जनसुनवाई कार्यक्रम” की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान द्वारा की गई। देहरादून कलेक्ट्रेट में आयोजित जनसुनवाई में आज 105 शिकायतें प्राप्त हुई।
मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनुसनवाई में जो शिकायतें प्राप्त होती है उनका समयबद्ध निस्तारण करें। विभागीय अधिकारी आपसी समन्वय करते हुए शिकायतों के निस्तारण के साथ ही समीक्षा भी करें। उन्होंने शिकायत पटल कलेक्ट्रेट को निर्देशित किया कि जनसुनवाई में प्राप्त हुई शिकायतों में जो शिकायतें लंबित है उनके निस्तारण हेतु संबंधित विभाग से समन्वय करते हुए अनुस्मारक पत्र भेजें। उन्होंने उपस्थित समस्त विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि उनके विभाग से संबंधित जो शिकायतें प्राप्त हो रही है उसका निस्तारण करते हुए आख्या जिलाधिकारी को प्रेषित करते हुए संबंधित शिकायतकर्ता को भी निस्तारण की सूचना से अवगत करा दिया जाए। उन्होंने कहा कि शिकायतों को बिना कारण लंबित रखने को गंभीरता से लिया जाएगा। साथ ही निर्देशित किया कि अधिकारी यह सुनिश्चित कर लें कि उनके विभाग से संबंधित प्राप्त शिकायतें लंबित न रहे अपने स्तर पर भी इसकी समीक्षा करें।
आज जनसुनवाई में अधिकतर शिकायतें भूमि विवाद, अतिक्रमण, कब्जा आदि से संबंधित प्राप्त हुई इसके अतिरिक्त वोटर लिस्ट में नाम जोड़े जाने, विद्युत तार हटाने, प्राॅपर्टी डीलर द्वारा अपने लाभ के लिए अन्य प्लाॅट पर विद्युत पोल लगवाने, दैवीय आपदा से क्षतिग्रस्त नहर की मरम्मत करवाने, शस्त्र लाईसेंस दिलवाने, प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत निर्मित भवन की भूमि पर स्वामित्व दिलवाने, रेन्जर्स ग्राउण्ड में चल रहे संडे मार्केट में कुछ लोगों द्वारा अवैध वसूली कर सरकार के राजस्व को नुकसान पहुंचाने आदि शिकायतें प्राप्त हुई। मुख्य विकास अधिकारी ने विभिन्न मामलों, आपसी भूमि विवाद, अतिक्रमण की शिकायतों पर संबंधित अधिकारियों को मौका मुआवना कर वस्तु स्थिति से अवगत होते हुए शिकायतों का निस्तारण करने के निर्देश दिए।
जनसुनवाई में अपर जिलाधिकारी प्रशासन डाॅ0 एस.के बरनवाल, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के.के मिश्रा, अपर मुख्य नगर अधिकारी नगर निगम जगदीश लाल, नगर मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान, पुलिस अधीक्षक क्राईम मिथिलेश, उप जिलाधिकारी ऋषिकेश नन्दन कुमार, प्रशिक्षु आईएस वरूणा, उप जिलाधिकारी सदर नरेश चन्द्र दुर्गापाल, निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण आरसी तिवारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. मनोज कुमार उप्रेती, जिला पूर्ति अधिकारी विपिन कुमार, सहायक निदेशक सूचना बी.सी नेगी, जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास अधिकारी अखिलेश मिश्रा, जिला समाज कल्याण अधिकारी गोवर्धन सहित लोनिवि, पीएमजीएसवाई, जल संस्थान, पेयजल निगम, विद्युत, एमडीडीए सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

 
                         
                 
                 
                