हॉकी के महाकुंभ यानी हॉकी वर्ल्ड कप 2023 का इंतजार अब खत्म हो गया है और शुक्रवार 13 जनवरी को मुकाबले की शुरुआत हुई। वैसे तो बुधवार को कटक में शानदार ओपनिंग सेरेमनी के साथ टूर्नामेंट का आगाज हो गया था। लेकिन फील्ड पर आगाज शुक्रवार से हुआ । पहले दिन भारतीय टीम के मुकाबले सहित कुल चार मुकाबले खेले गए। टीम इंडिया का टूर्नामेंट के पहले ही दिन सामना स्पेन से हुआ,भारतीय टीम ने हॉकी वर्ल्ड कप-2023 में जीत से आगाज किया। उसने शुक्रवार को खेले गए टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में स्पेन को 2-0 से मात दी। भारतीय टीम के लिए अमित रोहिदास और हार्दिक सिंह ने गोल दागे। टीम इंडिया के दोनों गोल पहले हाफ में ही हो गए थे. इसके बाद बाकी दो क्वार्टर में कोई टीम गोल नहीं कर पाई.
आपको बता दें कि हॉकी विश्व कप का यह 15वां संस्करण है। लगातार दूसरी बार टूर्नामेंट का भारत में आयोजन हो रहा है, लेकिन इस बार अलग बात यह है कि एक नहीं दो शहर इसकी मेजबानी कर रहे हैं। पिछली बार सिर्फ भुवनेश्वर में मुकाबले हुए थे, वहीं इस बार राउरकेला का बिरसा मुंडा स्टेडियम भी तैयार है। इस मेगा ईवेंट में कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं। सभी टीमों को 4-4 के चार ग्रुपों में बांटा गया है। भारतीय टीम इंग्लैंड, स्पेन और वेल्स के साथ ग्रुप डी में है। लीग स्टेज पर प्रत्येक टीम को 3-3 मुकाबले खेलने होंगे। इसके बाद हर ग्रुप की टॉप 2 टीमें क्वार्टरफाइनल में जाएंगी। फिर चार टीमें सेमीफाइनल के लिए यहां से क्वालीफाई करेंगी। 29 जनवरी को दो टॉप टीमों के बीच होगा फाइनल मुकाबला और सेमीफाइनल में हारने वाली दोनों टीमें ब्रॉन्ज मेडल मैच में भिड़ेंगी।