देहरादून 25 जनवरी 2023,
(जि.सू.का) जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने परेड ग्राउण्ड गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की अतिंम तैयारियों का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी अधिकारी अपने दायित्वों का कुशलतापूर्वक निर्वहन करें। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि दौरान सिटिंग व्यवस्था, पार्किंग, यातायात आदि समुचित व्यवस्थाएं कुशलतापूर्वक संपादित करें। देहरादून परेड ग्राउण्ड में आयोजित गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रदेश के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह राष्ट्र ध्वज फहराएंगे।
देहरादून जिला प्रशासन द्वारा जनपद के स्वतन्त्रता सेनानियों एवं स्वतन्त्रता सग्रांम सेनानियों के परिजनों को सम्मानित किया गया है। सम्मानित करने के लिए जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने जिला प्रशासन के विभिन्न अधिकारी नियुक्त किए थे। जिलाधिकारी सदर नरेश चन्द्र दुर्गापाल ने स्वतन्त्रता सेनानी रामप्रताप बहुगुणा को उनके निवास स्थान पर शाॅल एवं प्रशस्तीपत्र देकर सम्मानित किया । उप निदेशक जलागम डाॅ0 आर पी सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी गोवर्धन सिंह , सहायक निदेशक रेशम विभाग नरेश कुमार , सहायक सेवायोजन अधिकारी आर.पी. तिवारी , नायब तहसीलदार जसपाल सिंह राणा,तहसीलदार सोहन सिह रांणड अधिक्षक अभियंता उत्तराखण्ड जल संस्थान नमित रमोला स्वतन्त्रता सग्रांम सेनानियों के परिजनों को शाॅल एवं प्रशस्ती पत्र भेंट कर सम्मानित किया।