देहरादून 17 फरवरी 2023,
जिला प्रशासन ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए मुहिम चलाई है। मुहिम के तहत प्रबुद्ध नागरिकों से अपेक्षा की गई है कि, “एक पहल अच्छे स्वास्थ्य की कामना और शिक्षा के नाम, अपने अनुपयोगी किताबों एवं दवाईयों को जरूरतमंदो को दान करें।”
कई लोगों के पास धन की उपलब्धता ना होने के कारण अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ता है, इस समस्या को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन, देहरादून ने एक पहल की शुरुआत की है, जिसमें आप अपने अनुपयोगी किताबों व दवाईयों के माध्यम से जरूरतमंद लोगों की मदद करने में हमारा सहयोग कर सकते है। अपनी अनुपयोगी किताबो एवं दवाईयों को दान कर इस मुहिम में अपना योगदान दें।
दानदाता अपनी अनुपयोगी किताबो एवं दवाईयों को देहरादून स्मार्ट सिटी की इलेक्ट्रिक बसें, दून लाइब्रेरी लैंसडौन चौ, एमडीडीए ऑफिस ट्रांसपोर्ट नगर, देहरादून स्मार्ट सिटी ऑफिस कौलागढ़ रोड, राजेंद्र नगर, वात्सल्य डे केयर सेंटर, तिलु रौतेली भवन सर्वे चौक पर जमा कर सकते हैं। टोल फ्री नंबर 18001802525 पर संपर्क किया जा सकता है । दान किये गये किताबों व पर दवाईयों को जिला प्रशासन, देहरादून द्वारा जरूरतमंद लोगों तक पहुँचाया जाएगा।