October 31, 2025

अतिक्रमण हटाए जाने हेतु गठित टीमों द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही जारी।

देहरादून 27 अप्रैल 2023,

सड़कों एवं फुटपाथों से अतिक्रमण हटाए जाने हेतु आज प्रशासन द्वारा गठित टीमों द्वारा तहसील से लालपुल, किशन नगर से प्रेमनगर, सर्वे चौक से आईटी पार्क, कमला पैलेस, मण्डी से पटेलनगर बाजार, दिलाराम से हाथीबड़कला, दिलाराम से मसूरी डाईवर्जन तक अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई।

पांचो टीमों द्वारा आज अपने-अपने जोन में 46 स्थानों से अतिक्रमण हटाये जाने की कार्यवाही की गई। प्राप्त सूचना के अनुसार नगर निगम देहरादून द्वारा कुल 97 चालान करते हुए लगभग इक्कीस लाख नौ हजार रू. अर्थदण्ड की कार्यवाही तथा पुलिस टीम द्वारा 63 चालान करते हुए लगभग इक्कतीस हजार पांच सौ रू. के तथा संभागीय परिवहन विभाग द्वारा 123 चालान करते हुए लगभग अट्ठारह लाख रू. के अर्थदण्ड की कार्यवाही की गयी। टीम द्वारा चेतावनी दी गई है कि अपना अतिक्रमण स्वयं हटा लिया जाए अन्यथा भारी अर्थदण्ड की कार्यवाही के साथ ही सामग्री जब्त कर ली जाएगी।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *