देहरादून 07 मई 2023,
दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे पहलवानों के समर्थन में किसान संगठनों और खाप पंचायतों के नेता भी धरने पर पहुंच गए हैं। रविवार को भारतीय किसान यूनियन के एक बड़े गुट और संयुक्त किसान मोर्चा, के कार्यकर्ताओ ने जंतर-मंतर पर पहलवानों को अपना समर्थन दिया । पंजाब के बीकेयू के सदस्यों ने धरना स्थल पर लंगर भी लगाया। भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष बृजभूषण की गिरफ्तारी और स्थिति की मांग को लेकर पहलवान जंतर मंतर पर पिछले 14 दिनों से धरने पर बैठे हैं।
भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने बताया कि जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे पहलवानों ने हमें शांतिपूर्ण आंदोलन के समर्थन करने और स्वयंसेवकों की तैनाती करने के लिए कहा है। टिकैत ने गंभीरत टिप्पणी करते हुए कहा कि, दुर्भाग्यपूर्ण है कि जिन लोगों ने देश को गौरवान्वित किया, उन्हें बाहरी जैसा महसूस कराया जा रहा है। देश का मान बढ़ाने वालों को बेगाना महसूस किया जा रहा है।
जंतर मंतर पर पहलवानों को मिल रहे समर्थन को देखते हुए दिल्ली पुलिस द्वारा सोनीपत-दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर अलर्ट जारी कर दिया गया था। सिंघु बॉर्डर पर भी भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई थी। किसानों और पहलवानों ने एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की और सरकार को 15 दिन का वक्त दिया। 21 मई तक बृजभूषण की गिरफ्तारी नहीं हुई तो बड़ा फैसला लिया जाएगा।