देहरादून 11 मई 2023,
जनपद में अतिक्रमण से बाधित सड़कों एवं फुटपाथों से अतिक्रमण हटाए जाने हेतु नगर निगम, पुलिस, प्रशासन की अलग-अलग संयुक्त टीमों ने 30 स्थानों से अतिक्रमण हटाए। आज लालपुल से कारगी चौक , किशन नगर चौक से पण्डितवाड़ी ,सर्वे चौक से तपोवन, ट्रांस्पोर्टनगर से बल्लुपुर तथा दिलाराम से मसूरी डाईवर्जन तक अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई।
प्राप्त सूचना के अनुसार नगर निगम देहरादून द्वारा कुल 61 चालान करते हुए लगभग धनराशि रू0 64.7 हजार जुर्माना तथा पुलिस टीम द्वारा 48 चालान करते हुए लगभग धनराशि रू0 24 हजार जुर्माना तथा संभागीय परिवहन विभाग द्वारा 60 चालान करते हुए लगभग धनराशि रू0 1.66 लाख जुर्माना लगाया गया। टीम द्वारा चेतावनी दी गई कि, अपना अतिक्रमण स्वयं हटा लिया जाए अन्यथा भारी जुर्माना के साथ ही सामग्री जब्त कर ली जाएगा।