पहलवानों का जंतर मंतर से इंडिया गेट तक पैदल मार्च।
देहरादून 23 मई 2023,
दिल्ली: सांसद एवं निवर्तमान अध्यक्ष ओलंपिक संघ सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी को लेकर दिल्ली के जंतर-मंतर पर बैठे पहलवानों ने आज जंतर मंतर से इंडिया गेट तक पैदल मार्च कर प्रदर्शन किया। पहलवानों ने पैदल मार्च में बड़ी संख्या में लोगों के शामिल होने की अपील की थी। पहलवानों द्वारा किए गए इस पैदल मार्च में किसान संगठनों के अलावा भारी संख्या में अन्य संगठनों के कार्यकर्ता शामिल हुए।
जंतर-मंतर से शाम 5 बजे पहलवानों ने पैदल मार्च शुरू कर दिया। हालांकि, पहले पहलवानों को दिल्ली पुलिस के दिए गए वाहनों में बैठकर जाना था। पहलवानों ने इससे मना कर दिया। इसे लेकर काफी देर तक पुलिसकर्मियों और पहलवानों में नोकझोंक भी होती रही, जिसके बाद पहलवानों ने पैदल मार्च निकाला। पुलिस की ओर से बेहद ही कड़े इंतजाम किए गए । महिला पुलिसकर्मी अर्धसैनिक बलों के साथ ही रैपिड एक्शन फोर्स भी तैनात की गई।
इस पैदल मार्च में पहलवान विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया के साथ हजारों की संख्या में समर्थक में शामिल हुए. इस दौरान लोग पहलवानों के समर्थन में नारेबाजी भी करते हुए नजर आए. साथ ही उन्होंने बृजभूषण के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।
