October 31, 2025

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव और लोकसभा के चुनाव की सुगबुगाहट:केन्द्र सरकार ने घरेलू रसोई गैस के दाम दो सौ रुपए घटाए।

देहरादून 29 अगस्त 2023,

दिल्ली: पांच राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनाव और लोकसभा के चुनाव की सुगबुगाहट के माहौल में केन्द्र सरकार ने घरेलू रसोई गैस के दाम दो सौ रुपए घटाए। कल 30 अगस्त से देश भर में 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर की कीमत 200 रुपये कम हो जाएगी। देहरादून में 14.2 किलोग्राम के सिलेंडर की कीमत वर्तमान 1122 रुपये प्रति सिलेंडर से घटकर 922 रुपये प्रति सिलेंडर हो जाएगी।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, ‘रक्षा बंधन के अवसर पर यह देश की मेरी करोड़ों बहनों के लिए एक उपहार है। हमारी सरकार हमेशा हर संभव प्रयास करेगी जिससे कि लोगों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार हो और गरीब तथा मध्यम वर्ग को लाभ पहुंचे।

पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने इस निर्णय पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, “हम अपने बजट के प्रबंधन में परिवारों के सामने आने वाली चुनौतियों को समझते हैं। रसोई गैस की कीमतों में कमी का उद्देश्य परिवारों और व्यक्तियों को प्रत्यक्ष राहत प्रदान करना है।

पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री ने बताया कि, पीएमयूवाई परिवारों को मिलने वाले गैस सिलेंडर भी दो सौ रुपये कम हो जाएगा। पीएमयूवाई परिवारों को गैस सिलेंडर पर दी जाने वाली सब्सिडी पहले की भांति मिलती रहेगी। इसकी सब्सिडी में कोई कटौती नहीं की गई है।

विपक्षी गठबंधन इंडिया के नेताओं ने केंद्र सरकार के इस फैसले को 31 अगस्त और 1 सितंबर को होने वाली इंडिया गठबंधन की बैठक का असर बताया है। उनका मानना है कि विपक्षी एकता से सरकार घबड़ा गई है जिसके बाद उसने जनता को राहत देने का फैसला किया है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright2017©Spot Witness Times. Designed by MTC, 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.