विधानसभा सत्र को देखते हुए एसएसपी ने किया स्थलीय निरीक्षण
 
        
5 सितम्बर से देहरादून में शुरू होने जा रहे हैं उत्तराखंड विधानसभा के मानसून सत्र के लिए दून पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी पूरी कर ली है…. इसी सम्बन्ध में डीआईजी एवं एसएससी देहरादून दिलीप सिंह कुंवर ने विधानसभा व उसके आसपास के ड्यूटी प्वाइंटों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिनस्त अधिकारियों को विधानसभा सत्र के दौरान सुरक्षा के समुचित प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए साथ ही विधानसभा के आसपास पूर्व में निर्धारित किए गए स्थान पर प्रभावी बैरिकेडिंग व्यवस्था सुनिश्चित करने और बैरिकेडिंग पर समुचित संख्या में पुलिस बल की नियुक्ति करने के निर्देश दिए है । निरीक्षण के दौरान डीआईजी ने विधानसभा के आसपास चल रहे स्मार्ट सिटी के निर्माण कार्यों के संबंध में अधीनस्थ अधिकारियों को संबंधित विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए कार्यों को सत्र शुरू होने से पूर्व पूरा करवाने के निर्देश भी दिए

 
                         
                 
                 
                