October 31, 2025

“पुरानी पेंशन बहाल करे भारत सरकार, अन्यथा लोकसभा चुनावों में चलेगा वोट फ़ॉर ओपीएस अभियान”

दिल्ली, पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर दिल्ली के रामलीला मैदान में आज देश के अधिकांश राज्यों के लाखो कर्मचारियों ने हुंकार भरते हुए केंद्र सरकार को चेतावनी दी। नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम-एनएमओपीएस के बैनर तले इस रैली का आह्वान किया गया था। राज्यों से आये लाखों सरकारी कर्मचारियों ने “पुरानी पेंशन बहाल करे भारत सरकार, अन्यथा लोकसभा चुनावों में चलेगा वोट फ़ॉर ओपीएस अभियान” का उद्घोष कर केन्द्र सरकार को चेताया।

पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित रैली में दो दिन पहले से ही विभिन्न राज्यों के कर्मचारी व नेता पहुंचने शुरू हो गये थे। दिल्ली रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन से रामलीला मैदान की ओर जाने वाली की सड़कों पर एनएमओपीएस एवं एटीईडब्लूए लिखी टोपी लगाकर शिक्षक व कर्मचारी ही चारों ओर नजर आ रहे थे। रैली में कर्मचारी न्यू पेंशन स्कीम , निजीकरण भारत छोड़ो, पुरानी पेंशन बहाल करो, एनएमओपीएस जिंदाबाद,एवं एटीईडब्लूए जिंदाबाद, के नारे लगा रहे थे। अलग-अलग राज्यों के कर्मचारियों ने अपने अपने अंदाज में सरकार से पुरानी पेंशन बहाली की मांग उठाई।

एनएमओपीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पेंशन पुरुष विजय बंधु ने पेंशन शंखनाद महारैली को संबोधित करते हुए कहा कि जब पश्चिम बंगाल, राजस्थान, छत्तीसगढ़, झारखंड, पंजाब, हिमाचल प्रदेश जैसे राज्यों में पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल कर सकते हैं तो विश्व में आज भारत आर्थिक महाशक्ति के रूप में स्थापित हो चुका है तो वह अपने कर्मचारियों को पेंशन क्यों नहीं दे सकता है. अगर सरकार ने पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल नहीं की तो आने वाले चुनाव में वोट फ़ॉर ओपीएस अभियान चलाकर पुरानी पेंशन बहाल कराएंगे।

रैली में एनएमओपीएस के राष्ट्रीय महासचिव जी. प्रजना, राष्ट्रीय सचिव डॉ. नीरजपति त्रिपाठी, एनएमओपीएस हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर, राजस्थान एनएमओपीएस के प्रदेश अध्यक्ष कोजाराम सियाग, हरियाणा पेंशन बहाली संघर्ष समिति के अध्यक्ष विजेंद्र धारीवाल, उड़ीसा एनएमओपीएस के सुशांत पांडा, पंजाब से एनएमओपीएस के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुखजीत सिंह दिल्ली जीएसटीए के महासचिव अजयवीर यादव, यूपी स्वास्थ्य महासंघ के महामंत्री अशोक कुमार, सिक्किम एनएमओपीएस के प्रदेश अध्यक्ष पेमा खांडू, बिहार एनएमओपीए के प्रदेश अध्यक्ष वरुण पांडेय, रेलवे फ्रंट अगेंस्ट के अमरीक सिंह, उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के प्रदेश अध्यक्ष राममूरत यादव, स्वास्थ्य महासंघ के वरिष्ठ नेता अशोक कुमार,राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष और कर्नाटक इकाई के शांताराम तेजा, 8एनएमओपीएस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. राजेश कुमार हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सांसद संदीप दीक्षित, दिल्ली से विधायक अरविंदर सिंह लवली, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस अजय कुमार लल्लू , समाजवादी पार्टी के एमएलसी लाल बिहारी यादव, एमएलसी डॉ. मान सिंह यादव, आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह, बसपा से लोकसभा सांसद श्याम सिंह यादव, महाराष्ट्र जूनी पेंशन के नागपुर से एमएलसी सुधाकर अड़वाले, भारतीय किसान यूनियन के राकेश सिंह टिकैत, झारखंड एनएमओपीएस के अध्यक्ष विक्रांत सिंह, बिहार के अध्यक्ष वरुण पांडेय, महामंत्री शशिभूषण पांडेय, कौशिक कुमार यूनियन सेक्रेटरी बिहार एनएमओपीएस, बिहार से नर्सिंग एसोसिएशन के वरिष्ठ नेता और प्रदेश प्रभारी मनीष मिश्रा, तेलंगाना के महासचिव के.श्रीकांत, मध्य प्रदेश से परमानंद डेहरिया, राजस्थान से जगदीश यादव, मोहन लाल एचरा, महाराष्ट्र स्टेट कन्वेनर सुनील दुधे, हिमाचल प्रदेश के महामंत्री भरत शर्मा, हरियाणा पेंशन संघर्ष बहाली संघ के रिषी नैन, मो. शहबाज आलम इलेक्ट्रिक डिपार्टमेंट भारत सरकार, आयुध निर्माण से प्रेम सागर, दिल्ली से अकील अख्तर, गुजरात से रूरुल जसू भट्ट, उत्तराखंड से अध्यक्ष जीतमणि पैनुली, महामंत्री मुकेश रतूड़ी, उड़ीसा से विजय मल्ल, एनएमओपीएस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रितेश खांडेकर, एनएमओपीएस दिल्ली प्रभारी अरविंद सिंह, ने भी दिल्ली रामलीला मैदान में शिरकत की।

 

 

 

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright2017©Spot Witness Times. Designed by MTC, 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.