October 31, 2025

पटेलनगर क्षेत्र में ब्लाइंड मर्डर केस का दून पुलिस ने किया खुलासा

 

पटेलनगर क्षेत्र में हुई युवक की हत्या में शामिल 01 शातिर अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

घटना में शामिल 02 अन्य अभियुक्त पूर्व में ही वाहन चोरी तथा एनडीपीएस एक्ट में जा चुके हैं सलाखों के पीछे

 

शराब पीने के दौरान मृतक के पास रखे पैसों को लेकर हुआ था विवाद, मृतक के सर पर डण्डे से वार कर की थी उसकी हत्या

 

पुलिस से बचने के लिये शव को 03 दिन तक रखा था कमरे के अन्दर, शव से दुर्गंध आने पर शव को कम्बल में लपेटकर फेंक आये थे लाल पुल से नीचे गंदे नाले में

 

लालपुल के नीचे चमनपुरी में बिंदाल नदी में एक मानव शव संदिग्ध परिस्थितियों में पड़े हुए शव उम्र तकरीबन 25-30 वर्ष थी, उक्त शव तकरीबन 6-7 दिन पुराना था, जिसकी मृत्यु संदिग्ध परिस्थितियों में होना प्रतीत हो रहा था। मृतक के बडे भाई काशी राम द्वारा शव की शिनाख्त शिव कुमार उर्फ बबलू पुत्र स्व0 नकछेंद ग्राम गढा पोस्ट दुलारी नगर थाना कमलरौली अमेठी उत्तर प्रदेश हाल पता पटेलनगर देहरादून के रुप मे की गई। ऋषभ गुप्ता नामक व्यक्ति के घर जाने तथा अगले दिन उसके फोन को पप्पू नामक व्यक्ति द्वारा ले जाने के संबंध में जानकारी मिली।

जिस पर पुलिस टीम द्वारा पप्पू नाम के व्यक्ति की तलाश की गई और आशीष उर्फ पप्पू को गन्दा नाला के पास नगर निगम कॉम्प्लेक्स भण्डारीबाग (एसजीआरआर हॉस्टल के सामने) से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के पास से मृतक शिव कुमार के मोबाइल फोन को बरामद किया गया।

पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया कि मृतक शिव कुमार ऋषभ गुप्ता के घर पर आया था, जहाँ पर ऋषभ गुप्ता, शुभम उर्फ खस्ता व अभियुक्त आशीष उर्फ पप्पू पहले से ही मौजूद थे। उन सब ने साथ मे बैठकर शराब पी, इस दौरान मृतक के पास रखे साढे तीन-चार हजार रुपये को लेकर उनका आपस मे झगडा हो गया और झगडे मे अभियुक्तों द्वारा मृतक शिव कुमार के सर पर डण्डे से वार किया जिससे मृतक वही गिर गया और ये तीनो मकान पर ताला लगाकर चले गये। पुलिस द्वारा पकड़े जाने के डर से उनके द्वारा तीन दिन तक मृतक के शव को कमरे में ही रखा। जब शव से बदबू आने लगी तो ऋषभ गुप्ता ने कोतवाली क्षेत्र से एक स्कूटी चोरी करी और उसी चोरी की स्कूटी से रात को तीनो ने मृतक शिव कुमार की बॉडी को एक कम्बल में लपेटकर लालपुल पर लगी जाली के टूटे हिस्से से नीचे नाले मे फेंक दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *