The 25 guarantees of the Congress Party under the 5 pillars of justice will liberate the country from the ‘injustice era’ of the BJP.
दिल्ली, दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक हुई। बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे , सीपीपी चेयरपर्सन सोनिया गांधी , राहुल गांधी , प्रियंका गांधी सहित वर्किंग कमेटी के अधिकांश सदस्यों और सभी राज्यों, यूनियन टेरीटैरीज के वरिष्ठ कांग्रेस नेता मौजूद रहे।
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने जानकारी देते हुए बताया कि,आज कांग्रेस वर्किंग कमेटी की जो बैठक हुई, वह सिर्फ घोषणा पत्र के लिए नहीं बल्कि हमारे ‘न्याय पत्र’ के लिए है।
भाजपा सरकार के पिछले दस साल के अन्याय काल से देश को मुक्ति दिलाने के लिए कांग्रेस पार्टी तैयार है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी ने बीते दिनों में 5 न्याय को लेकर 25 गारंटियों की घोषणा की है।
महासचिव जयराम रमेश ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में निकाली गई ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के दौरान राहुल गांधी द्वारा उठाए गए ‘न्याय के 5 स्तंभों’ की बात की है, जिनकी स्थापना हमारे देश को मजबूती देगी। युवा न्याय, नारी न्याय, किसान न्याय, श्रमिक न्याय और हिस्सेदारी न्याय इन 5 न्याय स्तंभों के तहत कांग्रेस पार्टी ने कुल 25 गारंटियां दी हैं, जो देश को भारतीय जनता पार्टी के अन्याय काल’ से मुक्ति दिलाएंगी।
कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में इन गारंटियों के साथ-साथ आर्थिक नीति, विदेश नीति, संविधान संरक्षण, पर्यावरण व देशहित से जुड़े कई अन्य न्याय के एजेंडे पर भी बातचीत हुई है। इसके अलावा आज कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में पार्टी के घोषणापत्र पर बातचीत हुई। कांग्रेस का घोषणापत्र 1926 से ही देश के राजनीतिक इतिहास में “विश्वास और प्रतिबद्धता का दस्तावेज” माना जाता है। आने वाले चुनावों में जनता मोदी सरकार की घोषणाओं को नकार देगी, क्योंकि देश अब बदलाव चाहता है। बैठक में तय किया गया कि, कांग्रेस को एकजुट होकर अपने घोषणापत्र को देश के हर घर तक पहुंचाना है और जनता को न्याय दिलाना है।
वंही के सी वेणुगोपाल महासचिव संगठन ने बताया है कि, कांग्रेस वर्किंग कमेटी में आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के दृष्टिगत पार्टी के घोषणा पत्र पर विस्तृत चर्चा हुई। इसके साथ ही घोषणा पत्र को मंजूरी और जारी करने की तारीख निश्चित करने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को अधिकृत किया गया है।
