November 1, 2025

Revenue of Rs 2121.19 crore was received from liquor shops in Uttarakhand against the target revenue of Rs 2437 crore.

देहरादून , उत्तराखंड में 628 देशी/विदेशी शराब की दुकानों में से 544 शराब की दुकानों से निर्धारित लक्ष्य 2437 करोड़ राजस्व प्राप्ति के सापेक्ष 2121.19 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त किया गया है। जो कि शराब दुकानों से सीधे प्राप्त होने वाले राजस्व का 87% है।

उत्तराखंड आबकारी विभाग के स्रोतों ने बताया कि , शेष अनसेटल्ड शराब की दुकानों का द्वितीय चरण की लॉटरी प्रक्रिया के माध्यम से आवंटन किया जाएगा इस हेतु भारत निर्वाचन आयोग की अनुमति प्राप्त होने के पश्चात आबकारी विभाग द्वारा कार्यक्रम की घोषणा की जा चुकी है। और जनपद स्तर पर विज्ञापन के माध्यम से व्यापक प्रचार एवं प्रसार किया जा रहा है।

जनपद रुद्रप्रयाग, हरिद्वार, देहरादून व टिहरी में शराब की दुकानों का शत प्रतिशत आवंटन हो चुका है। आबकारी विभाग यह भी बताया गया है कि, विभाग को वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 4440 करोड़ का लक्ष्य दिया गया है। विगत वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु निर्धारित लक्ष्य 4000 करोड़ रुपये के सापेक्ष अभी तक 3961.24 करोड़ रुपये का राजस्व विभाग द्वारा प्राप्त किया जा चुका है।

 

 

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright2017©Spot Witness Times. Designed by MTC, 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.