Prime Minister Narendra Modi started the campaign for Lok Sabha elections 2024 in Uttarakhand from the rally in Rudrapur.
उत्तराखंड, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को उत्तराखंड के उधम सिंह नगर के रुद्रपुर की ” विजय शंखनाद रैली” से उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव 2024 के प्रचार का बिगुल फूंका। पीएम मोदी ने भ्रष्टाचार पर विपक्ष निशाना साधते हुए कहा कि, हम कहते हैं ‘भ्रष्टाचार हटाओ’ लेकिन वे कहते हैं ‘भ्रष्टाचारी को बचाओ’। उन्होंने देश में भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए प्रतिबद्धता जताई और कहा कि, हमारे तीसरे कार्यकाल में भ्रष्टाचार के खिलाफ और भी बड़ी कार्रवाई होगी।

इंडिया गठबंधन की रामलीला मैदान की रैली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के उस बयान पर जिसमें राहुल गांधी ने कहा था कि, देश में लोकतंत्र खतरे में है और बीजेपी के तीसरी बार जीतने के बाद बीजेपी संविधान बदलने की कोशिश करेगी।इसके जवाब में पीएम मोदी ने कहा, “ये पहला ऐसा चुनाव है, जिसमें कांग्रेस के बड़े नेता खुद के चुनाव जीतने की बात पर मौन हैं। लेकिन वो देश को धमकी दे रहे हैं कि अगर बीजेपी जीती तो देश में आग लग जाएगी। मोदी 10 साल से इनकी लगाई हुई आग को बुझा रहा है। आपातकाल की मानसिकता वाली पार्टी को लोकतंत्र में कोई भरोसा नहीं है। प्रधानमंत्री ने श्रीलंका के कच्चातिवू द्वीप मामले में भी कांग्रेस को घेरा।
प्रधानमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड के लोगों का प्रेम मुझे बार-बार अपनी तरफ आकर्षित करता है। इसे मैं अपना सौभाग्य मानता हूं कि जब भी अवसर मिलता है, मैं देवभूमि पहुंच जाता हूं और लोगों की सेवा के लिए नई ऊर्जा से भर जाता हूं। देवभूमि उत्तराखंड के साथ ही देश की जनता ने लोकसभा चुनाव में एक बार फिर भाजपा की विजय का संकल्प ले लिया है। इस संकल्प की सिद्धि के लिए अपने समस्त परिवारजनों का आशीर्वाद हमारे साथ है। देश को बचाने के लिए, देश का भविष्य बनाने के लिए, आपकी आने वाली पीढ़ी की जिंदगी के सुख और समृद्धि के लिए ये चुनाव बहुत अहम है। आज देश में बीजेपी की मजबूत और निर्णायक सरकार की जरूरत और ज्यादा बढ़ गई है।
