November 1, 2025

Congress leader Rahul Gandhi today filed nomination from Wayanad Lok Sabha seat in Kerala.

केरल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज केरल की वायनाड लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए अपना नामांकनदाखिल किया। उनके साथ प्रियंका गांधी व कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल मोजूद रहे। नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद राहुल ने संविधान को बनाए रखने की शपथ पढ़ी। इसके बाद कागजात जमा करने की प्रक्रिया खत्म हुई। इस लोकसभा सीट से राहुल गांधी दोबारा चुनाव लड़ रहे हैं। नामांकन से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रोड-शो किया। रोड-शो में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ समर्थक शामिल हुए।

रोड-शो के दौरान अपने संबोधन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि, वायनाड मेरा घर है और यहां के लोग मेरा परिवार। मैं पांच साल पहले वायनाड आया, जब आपने मुझे संसद सदस्य के रूप में चुना था. आपने तुरंत मुझे अपने परिवार का हिस्सा बना लिया. वायनाड के हर व्यक्ति ने मुझे स्नेह, प्यार और सम्मान दिया है और मुझे अपने जैसा माना।कांग्रेस नेता ने कहा यह चुनाव भारत के गौरव हासिल करने , लोकतंत्र बचाने के लिए लड़ा जा रहा है। इसके साथ ही नफरत, भ्रष्टाचार एवं अन्याय करने वाले जो भारत माता की आवाज दबाना चाहतें हैं, जैसी ताकतों के खिलाफ लड़ाई का चुनाव है।

राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी पर हमलावार होते हुए कहा, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मुंबई में पिछले वर्ष 32% और इस वर्ष 36% स्टूडेंट्स का प्लेसमेंट नहीं हो सका।देश के सबसे प्रतिष्ठित तकनीकी संस्थान का ये हाल है, तो कल्पना कीजिए बीजेपी ने पूरे देश की स्थिति क्या बना रखी है। प्रधानमंत्री के पास न रोज़गार देने की कोई नीति है और न ही नीयत, वह सिर्फ भावनात्मक मुद्दों के जाल में फंसा कर देश के युवाओं को धोखा दे रहे हैं। देश का युवा इस सरकार को उखाड़ कर अपने भविष्य की नींव खुद रखेगा। देश में एक नई ‘रोज़गार क्रांति’ को जन्म देगा।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright2017©Spot Witness Times. Designed by MTC, 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.