October 31, 2025

Investigation agency raids Rahul Gandhi           Abhishek Banerjee’s helicopter.

लोकसभा चुनाव-2024 के मतदान की तारीख नजदीक आती जा रही है, सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव प्रचार में सरगर्मियां बढ़ा रही हैं। इस बीच चुनाव आयोग भी एक्शन मोड में है। और चुनाव आयोग ने आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी और तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी के हेलिकॉप्टर की तलाशी ली।

प्राप्त सूचना के मुताबिक कांग्रेस नेता राहुल गांधी चुनाव प्रचार में तमिलनाडू के नीलगिरी में आयोजित प्रोग्राम में शामिल होने पहुंचे, जहां चुनाव आयोग के अधिकारियों ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के हेलिकॉप्टर की औचक तलाशी ली। अधिकारियों ने मीडिया को बताया की हेलिकॉप्टर के यहां उतरने के बाद उड़न दस्ते के अधिकारियों ने हेलिकॉप्टर की छानबीन की है। यधपि तलाशी में चुनाव आयोग की टीम को आपत्ति जनक कुछ नहीं मिला।

***

चुनाव से जुड़ी दूसरी सूचना के अनुसार आयकर विभाग के अधिकारियों ने कोलकाता में तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी के हेलिकॉप्टर की छानबीन की है। बताया जा रहा है कि आयकर विभाग के अधिकारी कोलकाता के बेहाला फ्लाइंग क्लब पंहुचे ,उन्होंने अभिषेक के इस्तेमाल में लाए जा रहे, हेलिकॉप्टर की गहन तलाशी ली मगर कुछ नहीं मिला।

अभिषेक ने एक्स हैंडल पर इस घटनाक्रम की जानकारी दी।अभिषेक ने आरोप लगाया कि कुछ नहीं मिलने से तंग आकर आयकर अधिकारियों ने निराश होकर हेलिकाप्टर को लंबे समय तक रोके रखा। उड़ान भरने की अनुमति मांगी गई लेकिन नहीं दी गई। बाद में आयकर अधिकारियों ने अभिषेक के सुरक्षा गार्डों से भी बहस की। इस संबंध में पोस्ट में लिखा कि एनआइए के डीजी और एसपी को हटाने के बजाय चुनाव आयोग और भाजपा ने आयकर अधिकारियों को मेरे हेलिकाप्टर की तलाशी के लिए भेजा। इसका कोई फायदा नहीं हुआ। उन्हें कुछ नहीं मिला।

वहीं कांग्रेस प्रवक्ता जयराम रमेश ने प्रतिक्रिया देते हुए प्रश्न उठाया कि, “राहुल गांधी अभिषेक बनर्जी के हेलीकाप्टर की जांच की जा रही है, हमें कोई ऐतराज नहीं है। पीएम मोदी और अमित शाह के हेलीकॉप्टर की भी जांच की जाए। सबको समान तरीके से ट्रीट किया जाए।”

 

Investigation agency raids Rahul Gandhi

Abhishek Banerjee’s helicopter.

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright2017©Spot Witness Times. Designed by MTC, 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.