दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की मदद से एक ड्रग्स सिंडिकेट का खुलासा किया है। पुलिस ने इस संबंध में तीन आरोपियों को दबोचा है, जिनके कब्जे से 4720 किलोग्राम अल्प्राजोलम के अलवा 1570 किलोग्राम कच्चा माल बरामद किया है
करोड़ों की नशीली दवा बरामद: यूपी में अवैध रूप से तैयार अल्प्राजोलम की देश भर में सप्लाई, पुलिस ने तीन को दबोचा
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की मदद से एक ड्रग्स सिंडिकेट का खुलासा किया है। पुलिस ने इस संबंध में तीन आरोपियों को दबोचा है, जिनके कब्जे से 4720 किलोग्राम अल्प्राजोलम के अलवा 1570 किलोग्राम कच्चा माल बरामद किया है।
अक्सर नींद और डिप्रेशन की दवाई बनाने में इस्तेमाल किया जाने वाला अल्प्राजोलम (मादक पदार्थ) अवैध रूप से गजरौला की एक फैक्टरी में तैयार किया जा रहा था। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की मदद से एक ड्रग्स सिंडिकेट का खुलासा किया है। पुलिस ने इस संबंध में तीन आरोपियों को दबोचा है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 4720 किलोग्राम तैयार अल्प्राजोलम के अलवा 1570 किलोग्राम कच्चा माल बरामद किया है। बरामद अल्प्राजोलम (मादक पदार्थ) की अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक करोड़ से ज्यादा कीमत बताई जा रही है।
पकड़े गए आरोपियों की पहचान शिखर एंल्केव, नवोदय नगर, हरिद्वार, उत्तराखंड निवासी रचित कुमार (22) गांव सिदावाली, नूरपुर, बिजनौर यूपी निवासी नमित चौधरी (34) और तेलंगाना निवासी वांगा राजेंद्र गौड उर्फ राजू (49) के रूप में हुई है। नमित गजरौला में फैक्टरी मालिक से अल्प्राजोलम खरीदकर रचित को दे देता था। पुलिस की छापेमारी की खबर मिलने के बाद अल्प्राजोलम बनाने वाली फैक्टरी का मालिक फरार हो गया। रचित एल्युमिनियम रेप की मदद से विशेष तरह की पैकिंग में अल्प्राजोलम को छिपाकर कूरियर के जरिए तेलंगाना में वांगा राजेंद्र गौड व बाकी अन्यों के पास भेज देते थे। वांगा अल्प्राजोलम को ताड़ी (देसी नशे का ड्रिंक) में मिलाकर उसके नशे को और बढ़ा देता था। इसकी वजह से उसकी ताड़ी की तेलंगाना में खूब डिमांड थी।
स्पेशल सेल की टीम फरार फैक्टरी मालिक की तलाश में लगातार दबिश दे रही है। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर मामले की छानबीन की जा रही है। पुलिस ने गजरौला की फैक्टरी से भारी मात्रा में अल्प्राजोलम तैयार करने में इस्तेमाल की जाने वाली मशीन बरामद की हैं। आरोपियों से लगातार पूछताछ जारी है।