October 31, 2025

The cleaning campaign of drains and drains by the environmental friends of the Municipal Corporation is continuing.      —–

देहरादून , मानसून कॉल के दौरान सड़कों में जल भराव की समस्या के दृष्टिगत जिलाधिकारी सोनिका द्वारा नगर निगम क्षेत्रों में मानसून पूर्व ही नालों, नालियों की सफाई के निर्देश दिए गए हैं। जिलाधिकारी के निर्देशों के मुताबिक नगर निगम देहरादून और नगर निगम ऋषिकेश के पर्यावरण मित्रों द्वारा नालों एवं नालियों की सफाई लगातार की जा रही है।

सफाई अभियान के तहत आज देहरादून नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत ऋषिनगर चूना भट्टा, गोविन्दगढ से दुर्गा डेयरी, भण्डारी बाग से इन्द्रेश हास्टिपटल पुल, चन्द्रमणी शमशान घाट नाला, रक्षा विहार चूना भट्टा, बंजारावाला आजाद विहार आदि स्थानों पर उपकरण एवं पर्यावरण मित्रों के माध्यम से नालों एवं परिसरों की सफाई कार्य लगातार किया जा रहा है।

वंही नगर निगम ऋषिकेश में आगामी मानसून सत्र के दृष्टिगत , विशेष सफाई अभियान चलाते हुए नगर के सभी नालों की सफाई की जा रही है। नगर निगम द्वारा 20 पर्यावरण मित्रों की एक विशेष नाला सफाई टीम बनाई गई है। साथ ही एक जेसीबी, एक पोकलेन , तथा चार ट्रैक्टर ट्रॉली नाला सफाई व्यवस्था में लगाई गई है।

नगर आयुक्त नगर निगम ऋषिकेश शैलेंद्र सिंह नेगी द्वारा नगर ऋषिकेश की समस्त जनता से अपील की गई है कि, अपने घर के आसपास की नालियों को साफ रखें। उनमें गंदगी ना होने दे। नालियों में घर का कूड़ा करकट ना डालें। घर का कूड़ा डोर टू डोर वाहन को दें।

The cleaning campaign of drains and drains by the environmental friends of the Municipal Corporation is continuing.

 

—–

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright2017©Spot Witness Times. Designed by MTC, 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.