December 20, 2025

Chief Minister Arvind Kejriwal got interim bail from the Supreme Court. Aam Aadmi Party said Satyamev Jayate.

दिल्ली , सुप्रीम कोर्ट ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन मामले में आज अंतरिम जमानत दे दी है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले को आम आदमी पार्टी ने सत्यमेव जयते बताया। इसके अलावा मुख्यमंत्री केजरीवाल ने प्रवर्तन निदेशालय ईडी द्वारा की गई उनकी गिरफ्तारी को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। इस याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने बड़ी बेंच को भेज दिया है।

कोर्ट से अंतरिम जमानत मिलने के बावजूद मुख्यमंत्री केजरीवाल तिहाड़ जेल से बाहर नहीं निकल सकेंगे। आबकारी नीति घोटाले के मामले में सेन्ट्रल ब्यूरो आफ इन्वेस्टीगेशन सीबीआई द्वारा किया गया मुकदमा अभी राज एवेन्यू कोर्ट में लंबित है। यहां से मुख्यमंत्री केजरीवाल को जमानत नहीं मिली है। जबकि परिवर्तन निदेशालय के मामले में अधीनस्थ अदालत ने निजी मुचलके पर जमानत के आदेश दिए थे। प्रवर्तन निदेशालय के इसी मामले में सुप्रीम कोर्ट ने आज मुख्यमंत्री केजरीवाल को अंतरिम जमानत दी है।

सुप्रीम कोर्ट द्वारा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत दिए जाने पर उनके वकील ने कहा, “सुप्रीम कोर्ट ने आज अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत दी है और धारा 19 और गिरफ्तारी की आवश्यकता के मुद्दे को एक बड़ी बेंच को भेज दिया गया है। मुख्यमंत्री केजरीवाल न्यायिक हिरासत में ही रहेंगे क्योंकि सीबीआई मामले में उनकी जमानत अभी भी लंबित है।”

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत दिए जाने पर राजद नेता मनोज कुमार झा ने कहा, “जमानत भी होगी और दोषमुक्ति भी क्योंकि यह मामला ईडी , सीबीआई , या आयकर का नहीं है बल्कि भारतीय जनता पार्टी के दृष्टिकोण का है। हम राजनीतिक रूप से नहीं लड़ेंगे बल्कि ईडी, सीबीआई आईटी को फ्रंट बनाकर लड़ेंगे…”

सुप्रीम कोर्ट से मुख्यमंत्री केजरीवाल को अंतरिम जमानत दिए जाने के बाद आम आदमी पार्टी ने सत्यमेव जयते कहा। आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि, झूठे केस लगाकर सच को कब तक कैद में रखोगे मोदी जी पूरा देश आपकी तानाशाही देख रहा है। ईडी कोर्ट हो या सुप्रीम कोर्ट सब मानते हैं कि अरविंद केजरीवाल को ईडी ने झूठा फंसाया है। सुप्रीम कोर्ट का फैसला सत्य की जीत है। तानाशाही मुर्दाबाद।

Chief Minister Arvind Kejriwal got interim bail from the Supreme Court. Aam Aadmi Party said Satyamev Jayate.

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright2017©Spot Witness Times. Designed by MTC, 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.