December 20, 2025

An attacker opened fire at the rally of former US President Donald Trump. The security guard killed the attacker.

*अमेरिका के पेनसिल्वेनिया में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की रैली में एक हमलावार ने गोलियां चलाई। सीक्रेट सर्विस ने बताया कि हमले में डोनाल्ड ट्रम्प मामूली रुप से घायल हुए हैं। जबकि एक समर्थक की जान गई है एक समर्थक घायल हुआ है। सीक्रेट सर्विस स्नाइपर्स ने हमलावर को मौके पर मार गिराया है।

घटना के संबंध में सूचना एजेंसी से मिली जानकारी के मुताबिक , हमलावर ने नौ गोलियां चलाई। घटना की जांच जारी मुताबिकहै। ट्रंप ने पूरे घटनाक्रम पर रिएक्शन दिया और कहा- उन्हें ऐसा लगा जैसे कोई गोली उनकी स्कीन को चीरती हुई निकल गई हो। लेकिन कुछ रिपोर्ट्स में इस बात का दावा किया जा रहा है कि उन्हें गोली नहीं बल्कि कांच के टुकड़े से चोट पहुंची है। टेलीप्रॉम्प्टर में गोली लगने के बाद टेलीप्रॉम्प्टर के कांच के टुकड़े उनके कान में लगे। हालांकि अभी जांच चल रही है इसके बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि ट्रंप के कान से खून आखिर कैसे निकला।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सभी एजेंसियों ने मुझे स्थिति के बारे में पूरी जानकारी दी है। मैंने डोनाल्ड ट्रंप से संपर्क करने का प्रयास किया. वे अपने डॉक्टरों के साथ हैं और ठीक हैं। अमेरिका में इस तरह की हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है। घटना को अनदेखा नहीं किया जा सकता है।

अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि पूरा रक्षा विभाग इस हिंसा की निंदा करता है। हिंसा का हमारे देश में कोई स्थान नहीं है। यह वह तरीका नहीं है जिससे हम अमेरिका में अपने विवादों को का सामाधान ढूंढ़ते हैं। ऐसा कभी नहीं होना चाहिए। मुझे राहत है कि पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप सुरक्षित हैं। मैं ट्रंप के, उनके परिवार और इस भयावह घटना से प्रभावित सभी लोगों के लिए प्रार्थना करता हूं।

अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने ट्वीट किया, ” हम यूनाइटेड स्टेट सीक्रेट सर्विस, फर्स्ट रिस्पांडर्स और लोकल अथॉरिटीज के आभारी हैं कि इस तरह की हिंसा के लिए हमारे देश में कोई जगह नहीं है। हम सभी को इस घृणित कृत्य की निंदा करनी चाहिए ।

इस घटना की पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा , उधोगपति एलन मस्क सहित अन्य अमेरिकी राजनेताओं द्वारा निंदा की जा रही है।

An attacker opened fire at the rally of former US President Donald Trump. The security guard killed the attacker.

 

 

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright2017©Spot Witness Times. Designed by MTC, 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.