November 3, 2025

Chandigarh- Dibrugarh Express Inquiry Committee held the engineering department of Jhilahi section responsible for the accident.

उत्तर प्रदेश , गोंडा जिले के मोतीगंज- झिलाही रेलवे स्टेशन के बीच 18 जुलाई को चंडीगढ़- डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के 16 डिब्बे पटरी से उतरने के कारणों की जांच रिपोर्ट सामने आई है। इस दुर्घटना में चार रेल यात्रियों की मौत हो गई थी , जबकि तीस से ज्यादा यात्री घायल हुए थे।

रेलवे द्वारा गठित की गई जांच कमेटी ने हादसे के लिए रेलवे के इंजीनियरिंग सेक्शन की लापरवाही को जिम्मेदार बताया है। जांच रिपोर्ट में बताया गया कि, चंडीगढ़- डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस ट्रैन के पटरी से उतरने वाले स्थान पर रेल ट्रैक में चार दिन से बकलिंग (गर्मी में पटरी का फैलाव) हो रहा था। जिसके कारण रेल ट्रैक कमजोर हो गया। तेज रफ्तार से दौड़ रही चंडीगढ़- डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस ट्रैन पटरी से उतर कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

कमेटी की जांच रिपोर्ट में बताया गया कि, इस ट्रेन एक्सीडेंट से पहले झिलाही रेलवे स्टेशन के कीमैन ने संबोधित जूनियर इंजीनियर को फोन कर रेल ट्रैक के कमजोर होने का खतरा बताया था। लेकिन सेक्शन के ऑफिसर्स ने ट्रैक पर सावधानी बरतने के लिए कोई मैसेज नहीं दिया। जिससे अपनी फुल स्पीड में चल रही चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस पटरी से उतर कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

जांच कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में झिलाही सेक्शन के इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट को इस हादसे का जिम्मेदार बताया है। झिलाही सेक्शन लखनऊ रेलवे डिवीजन के अंदर आता है। कमेटी ने रिपोर्ट में बताया कि रेल ट्रैक की फास्टेनिंग ठीक नहीं थी। गर्मी के कारण फैलने से ट्रैक ढीला हो गया था।

जांच रिपोर्ट में सामने आया है कि हादसे के करीब एक घंटा पहले मोतीगंज-झिलाही के बीच ट्रैक की खराबी डिटेक्ट होने के बाद भी अफसरों ने साइट प्रोटेक्शन का कोई इंतजाम नहीं किया। और कॉशन बोर्ड भी नहीं लगाया। औेर उसी ट्रैक से चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस को फुल स्पीड में गुजरने दिया गया। जिसकी वजह से हादसा हुआ। जांच कमेटी में नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे के 6 अफसर थे। इन्होंने चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के लोकोपायलट, मैनेजर, झिलाही और मोतीगंज के स्टेशन मास्टर समेत कई कर्मचारियों के बयान लिए और घटनास्थल का टेक्निकल मुआयना भी किया।

Chandigarh- Dibrugarh Express Inquiry Committee held the engineering department of Jhilahi section responsible for the accident.

 

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright2017©Spot Witness Times. Designed by MTC, 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.