November 1, 2025

Animal Husbandry Minister Saurabh Bahuguna conducted a surprise inspection of the call center of “Mobile Veterinary Unit 1962”.

देहरादून, 29 जुलाई 2024,

पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा, उत्तराखण्ड सरकार ने प्रशासनिक भवन, मोथरोवाला, देहरादून से संचालित “मोबाइल वैटनरी यूनिट 1962” के कॉल सेन्टर, का आज औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पशुपालन मंत्री ने “मोबाइल वैटनरी यूनिट 1962” के कॉल सेन्टर, से पशुपालक गजपाल, ग्राम पोखरी, ब्लाक-कल्जीखाल जनपद पौडी गढवाल, उमेश सिंह ग्राम-रतखाल ब्लाक ‌द्वाराहाट जनपद अल्मोडा, वासुदेव ग्राम-महड ब्लाक अगस्तमुनी जनपद रुद्रप्रयाग , श्रीमती रचना ग्राम-प्रेमनगर ऊखीमठ जनपद रुद्रप्रयाग, लक्ष्मण सिंह ग्राम-मैगडी स्टेट ब्लाक गरुड़ जिला बागेश्वर और देवेन्द्र ग्राम-तीनपानी ब्लाक हल्‌द्वानी जनपद नैनीताल से वार्ता कर ‘मोबाईल बैटनरी सेवा 1962’ के संबंध में फीड बैंक लिया।

अधिकांश पशुपालकों ने मंत्री श्री बहुगुणा को बताया कि, घर-घर जाकर बिमार पशुओं के उपचार हेतु संचालित की जा रही ‘मोबाईल वैटनरी सेवा 1962’ से बिमार पशुओं को समय पर उपचार मिल रहा है। पशुपालकों ने उक्त सेवा को सराहनीय बताया। एक पशुपालक वासुदेव ब्लाक अगस्तमुनी जिला चमोली द्वारा उनके बिमार पशु के ईलाज हेतु 1962 चिकित्सा टीम मौके पर नही पहुंचने के बारे में मंत्री श्री बहुगुणा को अवगत कराया गया। संबधित पशु चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि रोड ब्लाक होने के कारण मोबाइल चिकित्सा टीम मौके पर नही पहुच सकी। इसपर पशुपालन मंत्री ने जिला पशु चिकित्साधिकारी को ईलाज हेतु निर्देश दिये । इसके अतिरिक्त पशुपालक लक्की नेगी ब्लाक जोशीमठ जनपद चमोली द्वारा अवगत कराया गया कि इन के घर पर चिकित्सा हेतु आपतकालीन सेवा रात्री को उपलब्ध नहीं हुई थी। जिस पर पशुपालन मंत्री ने आपातकालीन सेवा रात्री में भी उपलब्ध कराने के निदेशक पशुपालन को निर्देश दिए।

Animal Husbandry Minister Saurabh Bahuguna conducted a surprise inspection of the call center of “Mobile Veterinary Unit 1962”.

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright2017©Spot Witness Times. Designed by MTC, 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.