December 17, 2025

12810 Howrah-CSTM Mail crashed between Rajkharswan-Barabambu railway stations of Chakradharpur division of Jharkhand.

झारखंड के चक्रधरपुर मंडल के राजखरसवां-बाराबंबू रेलवे स्टेशनों के बीच हावड़ा से मुंबई जा रही 12810 हावड़ा-सीएसटीएम मेल दुर्घटनाग्रस्त हो गई। गाड़ी के कई डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। हादसे में तीन यात्रियों की मौत की खबर है। जबकि 20 लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है।

वहीं राहत और बचाव के लिए पटना से एनडीआरएफ की टीम भेजी गई है। रेलवे स्रोतों से मिली जानकारी के मुताबिक, राजखरसवां पश्चिम आउटर और बाराबंबू के बीच एक मालगाड़ी पहले डिरेल हुई थी, जिसके वैगन ट्रैक पर ही थे। वहीं हावड़ा-मुंबई मेल दूसरी ट्रैक से आ रही थी और उन वैगन्स से टकराकर इसके डिब्बे भी पटरी से उतर गए।

चक्रधरपुर रेल हादसे के बाद रांची में हेल्प डेस्क बनाया गया है, जहां कॉल कर लोग हादसे को लेकर जानकारी ले प्राप्त कर सकते हैं।

रेल हादसे से जुड़ी जानकारी लेने के लिए रांची में हेल्प डेस्क बनाया गया है, जिसका नंबर 0651-27-87115 है। अन्य हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं। TATA- 0657-2290324, RLY- 73523 पर कॉल कर सकते हैं।

इसके अलावा इन नंबरों पर भी कॉल कर सकते हैं। टाटानगर में 06572290324, चक्रधरपुर में 06587 238072, राउरकेला में 06612501072, 06612500244 और हावड़ा 9433357920, 03326382217 पर संपर्क कर जानकारी ले सकते हैं।

 

12810 Howrah-CSTM Mail crashed between Rajkharswan-Barabambu railway stations of Chakradharpur division of Jharkhand. नौ

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright2017©Spot Witness Times. Designed by MTC, 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.