October 31, 2025

Cabinet Minister Saurabh Bahuguna gave instructions to take Anchal forward by increasing milk procurement and marketing and making it the number one brand.

देहरादून, काबीना मंत्री सौरभ बहुगुणा, ने समीक्षा बैठक में दुग्ध उपार्जन व विपणन में वृद्धि कर आचंल को आगे बढाते हुए नम्बर एक ब्राण्ड बनाये जाने के निर्देश दिए , ताकि दुग्ध समितियों से जुड़े दुग्ध उत्पादकों को उनके द्वारा उपलब्ध कराये जा रहे दूध का उचित दुग्ध मूल्य उन्हें मिल जाए जिससे उनकी आर्थिकी सुदृढ हो सके। दुग्ध उत्पादकों को ससमय दूध का भुगतान करने के साथ ही दूध के क्रय मूल्य में भी वृद्धि किये जाने की आवश्यकता पर जोर दिया।

आज दुग्ध उपार्जन एवं विपणन में वृद्धि करने तथा दुग्ध संघों के ओवर हैड व्ययों में कमी करने के उददेश्य से देहरादून के सहस्त्रधारा रोड स्थित होटल सफायर में विभागीय मंत्री सौरभ बहुगुणा की अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। समीक्षा बैठक में श्री बहुगुणा ने दुग्ध संघों के ओवर हैड व्यय में कमी लाने के निर्देश दिए। जिससे संस्थाओं की सरकार पर निर्भरता को कम किया जा सके। दुग्ध उत्पादकों को अन्य तकनीकी निवेश सुविधाएं उपलब्ध कराई जाये ताकि दुग्ध उत्पादकों का विश्वास समिति के प्रति ओर बढ़ सके। मार्कटिंग व ब्राण्डिग को आगे बढाये जाने हेतु यथाशीघ्र बैठक आहूत की जायेगी जिसमे संस्थाओं के प्रतिनिधियों द्वारा भी प्रतिभाग किया जायेगा।

इस दौरान दुग्ध संघों के प्रतिनिधियों ने सचिव मानदेय में वृद्धि एवं दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन राशि में वृद्धि किए जाने संबंधी मांगपत्र श्री बहुगुणा को सौंपा। इसपर मंत्री द्वारा प्राप्त समस्त सुझावों पर गम्भीरता के साथ कार्य किये जाने तथा राज्य सरकार से हर सम्भव मदद किये जाने का आश्वासन दिया गया।

विभागीय मंत्री ने प्रेस को बताया कि, दुग्ध संघों द्वारा दुग्ध उत्पादकों के ससमय दुग्ध मूल्य भुगतान हेतु रू0 15 करोड का एक रिवोल्विंग फण्ड बनाया जा रहा है जिसमे यथाशीघ्र धनराशि उपलब्ध कराई जायेगी। मंत्री द्वारा अवगत कराया गया कि, प्रदेश की जी०एस०डी०पी० में पशुपालन व डेरी की भागीदारी 3 प्रतिशत से बढाकर 5 प्रतिशत किये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया।

समीक्षा बैठक में डा० बी०वी०आर०सी०पुरूषोत्तम, सचिव, डेरी, अपर सचिव, संयुक्त सचिव, डेरी, उत्तराखण्ड शासन, प्रदेश अन्तर्गत संचालित समस्त दुग्ध संघों के सभापति, उपसभापति एवं प्रबन्ध समिति के सदस्य, प्रबन्ध निदेशक, यू०सी०डी०एफ०, प्रशासक यू०सी०डी०एफ०, प्रदेश के समस्त दुग्ध संघों के प्रबन्धक , प्रधान प्रबन्धक तथा विभागीय अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

 

Cabinet Minister Saurabh Bahuguna gave instructions to take Anchal forward by increasing milk procurement and marketing and making it the number one brand.

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright2017©Spot Witness Times. Designed by MTC, 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.