October 31, 2025

The case of gang rape of a girl at ISBT Dehradun bus stand is very unfortunate, action should be taken immediately: Kusum Kandwal.

देहरादून, आईएसबीटी देहरादून में आंशिक विक्षिप्त नाबालिग किशोरी से बस में सामूहिक दुष्कर्म का मामला संज्ञान में आते ही उत्तराखण्ड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल राजकीय बालिका निकेतन पहुंची। यहां उन्होंने एसएसपी देहरादून अजय सिंह व जिला प्रोबेशन अधिकारी के साथ पीड़िता किशोरी से घटना की सम्पूर्ण जानकारी ली। इस दौरान एसएसपी अजय सिंह के निर्देशन में पुलिस द्वारा चिन्हित सभी आरोपियों की पहचान पीड़िता से फोटो के माध्यम से कराई गई है। पीड़िता के बयान के आधार पर पता चला है कि किशोरी मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद क्षेत्र की निवासी है जो कि आंशिक मानसिक विक्षिप्त है। जिसके माता पिता नही है।

घटना की जानकारी लेने के उपरांत महिला आयोग अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने इस घटना को अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए, एसएसपी देहरादून अजय सिंह को निर्देश दिए कि, मामले में गंभीरता से गहन जांच करते हुए सभी आरोपियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें कोई भी आरोपी छूटना नहीं चाहिए।

बता दें कि, 13 अगस्त की रात आईएसबीटी में तैनात गार्ड की सूचना पर चाइल्ड वेलफेयर कमेटी की टीम ने बदहवास हालत में मिली किशोरी को मौके से रेस्क्यू किया। कमेटी द्वारा किशोरी की काउंसलिंग के बाद घटना का खुलासा हुआ जिस पर सीडब्ल्यूसी टीम ने कल शनिवार को आईएसबीटी चौकी कोतवाली पटेल नगर देहरादून में मुकदमा दर्ज कराया है।

पुलिस ने एक बस देहरादून से और एक बस ऋषिकेश से अपने कब्जे में ली है। आज पीड़ित किशोरी के मजिस्ट्रियल बयान के बाद उसका मेडिकल कराया जाएगा साथ ही पीड़िता के बताए तथ्यों के आधार पर सभी साक्ष्यों को एकत्रित कर जांच की जाएगी। साथ ही पीड़िता के द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार उसके परिवार से सम्पर्क करने के प्रयास किया जा रहा है। फिलहाल पीड़िता को बालिका निकेतन में रखा गया है।

इस मौके पर बालिका निकेतन में एसएसपी अजय सिंह, सीओ प्रेमनगर रीना राठौर, जिला प्रोबेशन अधिकारी मीना बिष्ट, बाल कल्याण समिति सदस्य – पूजा शर्मा, प्रीति थपलियाल, प्रतिभा शर्मा, दिगम्बर सिंह चौहान उपस्थित रहे।

The case of gang rape of a girl at ISBT Dehradun bus stand is very unfortunate, action should be taken immediately: Kusum Kandwal.

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright2017©Spot Witness Times. Designed by MTC, 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.