Karnataka, Congress OBC and minority cell member CK Ravichandran dies suddenly due to heart attack during press conference.
 
        कर्नाटक, कांग्रेस ओबीसी एवं माॅइनर्टी सेल के सदस्य सीके रविचंद्रन का प्रेस कांफ्रेंस के दौरान दिल का दौरा पड़ने से आकस्मिक मौत हो गई। वे कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलौत की ओर से मुख्यमंत्री सिद्धारमैया पर मुक़दमा चलाने की अनुमति देने के विरोध में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित कर रहे थे।
संबोधन के दौरान उन्हें अचानक दिल का दौरा पड़ गया। जिससे वे असहज होकर कुर्सी से नीचे गिर गए ।बता दें की कर्नाटक के राज्यपाल द्वारा मुख्यमंत्री सिद्धारमैया पर मुक़दमा चलाने के विरोध में सीके रविचंद्रन मीडिया से वार्ता कर रहे थे।
राज्यपाल थावरचंद गहलोत द्वारा कथित मैसूर अर्बन डेवलपमेंट अथॉरिटी घोटाले से संबंधित मामले में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया पर मुकदमा चलाने के लिए हाल ही में आदेश दिए थे।
सीके रविचंद्रन का उनकी मौत के बाद मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने ट्वीट करते हुए लिखा ,’ राज्यपाल के आदेश के खिलाफ बेंगलुरु प्रेस क्लब में रविचंद्रन प्रेस कांफ्रेंस कर रहे थे, इस दौरान सदस्य रविचंद्रन को अटैक आया। उनकी मौत संविधान को बचाने और लोकतंत्र को बचाने के लिए हुई है। ये बहुत ही दुखदायी घटना है। मैं उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं.
मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत के उस आदेश को चुनौती है, जिसमें कथित मैसूर अर्बन डेवलपमेंट अथॉरिटी घोटाले से संबंधित उनके खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति दी गई है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को हाईकोर्ट से अस्थायी राहत मिल गई है। हाईकोर्ट ने आदेश जारी किए हैं कि, 29 अगस्त को अगली सुनवाई तक एमयूडीए के मामले में सीएम के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जानी चाहिए।
Karnataka, Congress OBC and minority cell member CK Ravichandran dies suddenly due to heart attack during press conference.

 
                         
                 
                 
                 
                 
                 
                