the 113th episode of “Mann Ki Baat”, Prime Minister Narendra Modi said, so much is happening in 21st century India, which is strengthening the foundation of developed India
दिल्ली, “मन की बात” की 113वीं कड़ी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा, मेरे प्यारे देशवासियो, ‘मन की बात’ में, एक बार फिर, मेरे सभी परिवारजनों का स्वागत है। आज एक बार फिर बात होगी – देश की उपलब्धियों की, देश के लोगों के सामूहिक प्रयासों की। 21वीं सदी के भारत में, कितना ही कुछ ऐसा हो रहा है, जो विकसित भारत की नींव मजबूत कर रहा है। जैसे, इस 23 अगस्त को ही हम सब देशवासियों ने पहला नेशनल स्पेस डे मनाया। मुझे विश्वास है कि आप सबने इस दिन को सेलिब्रेट किया होगा, एक बार फिर चंद्रयान-3 की सफलता का जश्न मनाया होगा। पिछले वर्ष इसी दिन चंद्रयान-3 ने चाँद के दक्षिणी हिस्से में शिव-शक्ति प्वाइंट पर सफलतापूर्वक परीक्षण लेंडिग की थी। भारत इस गौरवपूर्ण उपलब्धि को हासिल करने वाला दुनिया का पहला देश बना। प्रधानमंत्री ने कहा,आज हमें विकसित भारत का लक्ष्य पाने के लिए एक बार फिर उसी स्प्रिट की जरूरत है। मैं अपने सभी युवा साथियों को कहूँगा इस अभियान से जरूर जुड़ें। आपका ये कदम अपने और देश के भविष्य को बदलने वाला होगा।
प्रधानमंत्री ने कहा , ‘हर घर तिरंगा और पूरा देश तिरंगा’ इस बार ये अभियान अपनी पूरी ऊंचाई पर रहा। देश के कोने-कोने से इस अभियान से जुड़ी अद्भुत तस्वीरें सामने आई हैं। हमने घरों पर तिरंगा लहराते देखा – स्कूल कालेज, यूनिवर्सिटी में तिरंगा देखा।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इन्दिरानगर, देहरादून में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “मन की बात” कार्यक्रम का 113वां संस्करण सुना। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने आईआईटी मद्रास के पूर्व छात्रों देशवासियो, द्वारा शुरू किए गए स्पेस टेक गेलेक्सी आई की टीम के सदस्यों से वार्ता की। इस टीम के सदस्यों में से एक अल्मोड़ा, उत्तराखण्ड निवासी रक्षित भी हैं। रक्षित से वार्ता के दौरान प्रधानमंत्री ने अल्मोड़ा की प्रसिद्ध बाल मिठाई का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन हमेशा उनके लिए अल्मोड़ा की बाल मिठाई लाते हैं।

मुख्यमंत्री श्री धामी ने अपने संबोधन में कहा कि ‘मन की बात’ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पेस सेक्टर में उत्कृष्ट कार्य कर रहे अल्मोड़ा के रक्षित से वार्ता कर स्पेस संबंधित विभिन्न कार्यों की विस्तृत जानकारी ली। आज हमारे प्रदेश के युवा प्रत्येक सेक्टर में राज्य का नाम रोशन कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि, उत्तराखण्ड के प्रति उनके आत्मीय लगाव को प्रदर्शित करता है। ‘मन की बात’ कार्यक्रम युवा पीढ़ी, मातृशक्ति के उत्थान एवं सभी को प्रेरणा देने का काम करता है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के कोने कोने में हो रहे उत्कृष्ट कार्य को आगे लाने का काम किया है। ऐसे अनगिनत कार्य देश के सामने लाए गए हैं, जिस ओर किसी का ध्यान नहीं जाता था। इस कार्यक्रम के माध्यम से छोटे स्थानों पर होने वाले बड़े कार्यों को देश दुनिया के सामने लाया गया है।
इस दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, राज्यसभा सांसद नं बंसल, विधा़़यक श्रीमती सविता कपूर, खजान दास, दुर्गेश्वर बंननंशीधर भगत, उपाध्यक्ष अवस्थापना अनुश्रवण समिति , विश्वास डाबर, उच्च शिक्षा उन्नयन समिति डॉ. देवेंद्र भसीन, महानगर अध्यक्ष भाजपा सिद्धार्थ अग्रवाल एवं अन्य लोग मौजूद रहे।
प्रदेश के केबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के “मन की बात” का 133वें संस्करण को कुमार मण्डी चकराता रोड देहरादून में सुना। यह कार्यक्रम भारतीय जनता पार्टी महानगर देहरादून के वार्ड नं 33 , यमुना कालोनी द्वारा आयोजित किया गया।
In the 113th episode of “Mann Ki Baat”, Prime Minister Narendra Modi said, so much is happening in 21st century India, which is strengthening the foundation of developed India.
